Hanuman Chalisa: मासूम आरोही ने धारा प्रवाह में किया हनुमान चालीसा का पाठ !, जिसने सुना वह मंत्रमुग्ध हो गया

Hanuman Chalisa: मासूम आरोही ने धारा प्रवाह में किया हनुमान चालीसा का पाठ !, जिसने सुना वह मंत्रमुग्ध हो गया
Hanuman Chalisa: मासूम आरोही ने धारा प्रवाह में किया हनुमान चालीसा का पाठ !, जिसने सुना वह मंत्रमुग्ध हो गया

देश के हर मंदिर व घर में नित्य भगवान की पूजा पाठ कर उनका स्मरण किया जाता है। कोई भगवान की आरती करता है तो कोई धार्मिक पुस्तकों के पाठ कर अपने आराध्य का स्मरण करता है। जब यही क्रिया नित्य होती है तो हममें से अधिकांश को ये आरती, मन्त्र, श्लोक व पाठ कंठस्थ हो जाते है। इसके बावजूद भी बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे पुस्तकों का सहारा लेना पड़ता है।

आज हम आपको इसी से जुड़ा एक वाक्या बताने जा रहे है जिसमे एक 5 वर्षीय मासूम बारहखड़ी पढ़ने की उम्र में बिना पुस्तक के हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) फर्राटे से पढ़ रही है। जिस हनुमान चालीसा को बडे-बडे लोग आज भी देख कर पढ़ते है उसी हनुमान चालीसा की चौपाईओ को पांच वर्ष की छोटी बच्ची आरोही परवाल (Aarohi Parwaal) धारा प्रवाह बोल लेती है। जिसने भी उसे हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बोलते सुना वह प्रशंसा किए बिना नहीं रहा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आरोही का परिवार राजस्थान के सीकर (Sikar) जिले की दांतारामगढ (Dantaramgarh) तहसील के गांव चक से है लेकिन वर्तमान में कलकत्ता (Calcutta) के तमलुक में रह रहे है। आरोही के परिजन बताते है कि आरोही के दादा कृष्ण गोपाल व पिता मोंटी परवाल दोनों पिछले कोरोना काल में दुकाने नही खुलने के कारण घर पर ही रहते थे। जब वे सुबह पूजा (prayer) करते तो आरोही भी उनके पास बैठ जाया करती थी और जब वे हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बोलते थे तो आरोही भी उनके साथ हनुमान चालीसा बोलती थी। लेकिन कुछ ही दिनों में वो हनुमान चालीसा धारा प्रवाह बोलने लगी।

इसे आरोही की इच्छाशक्ति कहले या टेलेंट की इतने कम समय में ही उसे हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) याद हो गई। हम ये नहीं कहते कि ऐसा टेलेंट (Talent) सिर्फ आरोही में ही है , ना जाने देश विदेश में ऐसे कितने ही टेलेंटेड बच्चे होंगे जो इससे भी कम उम्र में इससे भी रोचक कार्य कर चुके होंगे या फिर कर जाएंगे। फिलहाल छोटी सी मासूम के मुँह से आप भी वीडियो (Video) के माध्यम से सुनिए हनुमान चालीसा…. (रिपोर्ट: विष्णु जाखोटिया )

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *