बॉलीवुड अभिनेत्री स्वर्गीय नरगिस दत्त की रिले आरएमए रैली में हुई शामिल, राजस्थान उत्सव के दौरान विंटेज कार रैली का हुआ आयोजन

नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे राजस्थान उत्सव के उपलक्ष्य में आज रविवार सुबह हेरिटेज विंटेज कारों की रैली (Vintage Car Rally) का आयोजन किया गया।
नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे राजस्थान उत्सव के उपलक्ष्य में आज रविवार सुबह हेरिटेज विंटेज कारों की रैली (Vintage Car Rally) का आयोजन किया गया।

जयपुर। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस (Bikaner House) में चल रहे राजस्थान उत्सव (Rajasthan festival) के उपलक्ष्य में आज रविवार सुबह हेरिटेज विंटेज कारों की रैली (Vintage Car Rally) का आयोजन किया गया। विंटेज कार रैली को मॉरीशस की हाई कमिश्नर एस.बी. हनुमान और प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने विंटेज कार रैली (Vintage Car Rally) में बीकानेर महाराजा की कार को स्वयं चला कर रैली की अगुवाई की।

विंटेज कार रैली (Vintage Car Rally) युवा पीढ़ी को राजस्थान सहित देश के इतिहास और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराएगी:

इस अवसर पर मॉरिशस की हाई कमीश्नर एस.बी. हनुमान ने कहा कि यह विंटेज कार रैली युवा पीढ़ी को राजस्थान सहित देश के इतिहास और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराएगी। उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों की सहभागिता के साथ राजस्थान स्थापना दिवस (Rajasthan Foundation Day) के उपलक्ष्य में आयोजित इस विंटेज कार रैली (Vintage Car Rally) की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने रूडा द्वारा आयोजित हाट बाजार (Haat Bazaar) के प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन करते हुए राजस्थान (Rajasthan) से आए प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनका मनोबल बढ़ाया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने बताया कि इस विंटेज कार रैली (Vintage Car Rally) में तत्कालीन बीकानेर महाराजा की कार सहित अन्य राजशाही घरानों में शिकार और सफारी के लिए उपयोग होने वाली हेरिटेज कारों का काफिला शामिल हुआ जिसमें सबसे आगे बीकानेर महाराजा की कार रही।

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि हेरिटेज ड्राइव कार रैली (Vintage Car Rally) में हैरीटेज कार, बॉलीवुड स्टार्स की कार, जीप तथा तत्कालीन राजा महाराजाओं द्वारा शिकार और स्पोर्ट्स के लिए काम में आने वाली विशेष रुप से 1912, 1918 व 1947 मॉडल बुईक, 1928, 1936 व 1937 की रोल्स रोई और 1930, 1932, 1962 व 1963 की फोर्ड के विभिन्न मॉडल्स, 1949 व 1968 की बैंतले, 1955 की फिएट, 1965 की कैडिलई सेडान, 1970 की ट्रिअम्प स्पिटफायर, 1968 रोडस्टर, 1934 व 1951 की शैवरोलेट, 1939 की लागोंडा, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वर्गीय नरगिस दत्त की 1948 की रिले आरएमए के साथ ही 1959, 1964 व 1968 की जीपों सहित करीब 25 विंटेज कारें शामिल हुई।

धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इस विंटेज कार रैली को रविवार सुबह 11 बजे बीकानेर हाउस से मॉरीशस की हाई कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीकानेर हाउस से निकलकर यह रैली (Vintage Car Rally) अकबर रोड होते हुए मोतीलाल मार्ग से रेल भवन पहुंची, जहां से चेम्सफोर्ड क्लब होते हुए ली मेरिडियन होटल अशोका रोड से इंडिया गेट होते हुए पंडारा रोड से पुनः बीकानेर हाउस पहुंची।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *