जयपुर। रेनवाल थाना पुलिस (Renwal Police Station) ने दोस्त की मोटरसाईकिल चोरी (Stole) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 17.03.2022 को परिवादी हंसराज कुमावत ने रिपोर्ट पेश की कि मैं आज दिनांक 17.03.22 को 10.30 बजे AM के लगभग मै मेरी मोटरसाईकिल बजाज पल्सर 150 CC नीला रंग को AU बैंक कि. रेनवाल के सामने खड़ी की थी। बैंक से बाहर आया तो मुझे मेरी मोटरसाईकिल नहीं मिली जिसकी मैंने काफी तलाश की, आदि। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि रेनवाल थानाधिकारी उमराव सिंह मय टीम नें आसूचना संकलन कर दो आरोपियों राजकुमार जाट व जगदीश पुनिया को गिरफ्तार कर चोरी (Stole) हुई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि मुल्जिम राजकुमार ने पूछताछ में बताया कि मैं परिवादी हंसराज के पास जयपुर (Jaipur) कमरे पर आता जाता रहता था। जहां से मैने हंसराज की मोटरसाईकिल की चाबी व आरसी अपने पास रख ली। बाद में मैं गावं आ गया व यह बात मैने जगदीश पुनिया को बताई। फिर हम दोनो ने प्लान बनाया कि उक्त मोटरसाईकिल की आरसी व चाबी अपने पास है।
मोटरसाईकिल को चुराकर (Stole) गुजरात मे बेचना चाहते थे:
हम इस मोटरसाईकिल को चुराकर (Stole) गुजरात मे बेच देगें। तत्पश्चात राजकुमार ने परिवादी हंसराज से रेनवाल आने के बारे मे बातचीत की तो हंसराज ने बताया कि में दिनांक 17.03.2022 को रेनवाल एयु बैंक में काम होने के कारण आउंगा जिस पर दिनांक 17.03.2022 को दोनो मुल्जिमान भी रेनवाल आ गये। जेसे ही परिवादी बैंक मे गया मुल्जिमान ने मोटरसाईकिल चोरी (Stole) कर ली एवं बाद में परिवादी के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आ गये।