दीक्षांत समारोह: दीक्षांत समारोह जीवन का एक ऐसा सुनहरा अवसर है, जो भुलाये नहीं भुलाया जा सकता

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट परिसर में आज “दीक्षांत समारोह” (Convocation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट परिसर में आज “दीक्षांत समारोह” (Convocation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जयपुर। उदयपुरिया मोड, चौमूं स्थित निजी विश्वविद्यालय “यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट” परिसर में आज “दीक्षांत समारोह” (Convocation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ प्रातः 09 :30 बजे मुख्य अतिथि पुष्पा सत्यानी IAS-संयुक्त सचिव -PHED, प्रो डॉ० टी० के०नाथ -पूर्व निदेशक-AICTE, अरुण अग्रवाल- कार्यकारी अध्यक्ष FORTI, यूनिवर्सिटी चांसलर प्रो०डॉ० सत्यजीत चक्रबर्ती, प्रो० बनानी चक्रबर्ती -प्रोफेसर, प्रो० डॉ० बिस्वेजॉय चटर्जी , प्रेजिडेंट यू०ई०एम०, प्रो०डॉ० प्रदीप कुमार शर्मा रजिस्ट्रार, डीन प्रो० डॉ० अनिरुद्ध मुख़र्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

यूनिवर्सिटी उपनिदेशक- प्रोजेक्ट संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी (University) द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह (Convocation) कार्यक्रम के शुरू में सभी लोग लाइन से जुलुश के रूम में शामिल होते हुए मंच पर विराजित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन प्रोफेसर डॉ सत्यजीत चक्रबर्ती व प्रेजिडेंट प्रोफेसर डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने यूनिवर्सिटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा सत्यानी IAS-संयुक्त सचिव -PHED ने बताया कि ये समय विद्यार्थियों के जीवन का एक ऐसा सुनहरा अवसर है, जो भुलाये नहीं भुलाया जा सकता। साथ ही विद्यार्थिओं को आगे भी निरंतर रूप से उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत्त रहना चाहिए जिससे सफलता उनके कदम चूमती रहे ।

कार्यक्रम के अतिथि अरुण अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा के साथ साथ वास्तविक ज्ञान भी जरुरी है, किताबी ज्ञान के साथ साथ वास्तविक ज्ञान हीं विद्यार्थिओं के सफल जीवन का एक मंत्र है। यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर डॉ सत्यजीत चक्रबर्ती ने विद्यार्थिओं को डिग्री देने की घोषणा की साथ ही डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी व विश्वविद्यालय की और से बधाई दी।

दीक्षांत समारोह (Convocation) कार्यक्रम को लेकर पूर्व विद्यार्थी आये उत्सुक नजर:

दीक्षांत समारोह (Convocation) कार्यक्रम को लेकर पूर्व विद्यार्थी काफी उत्सुक नजर आये साथ ही अपने पूर्व सह-पाठियों से मिलकर उनके चेहरों पर एक अलग सी खुशी नज़र आ रही थी। पिछला दीक्षांत समारोह कार्यक्रम वर्ष 2019 में आयोजित किया गया था उसके बाद कोरोना के कारण पिछले दो वर्षो में दीक्षांत समारोह (Convocation) आयोजित नहीं किया गया। आज के इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के पूर्व विद्यार्थी जो बड़े बड़े पदों पर कार्यरत हैं में खुशी तो थी ही साथ ही साथ विद्यार्थी जीवन को भी याद कर चर्चा करते हुए नजर आए व अपने गुरुजनो से सफल जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह कार्यक्रम पूर्व विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था जिसमे वर्ष 2019, 2020 व 2021 बैच के 757 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गयी व छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा विभिन्न पाठ्यक्रमों के उपस्थित छात्रों ने अपने वरिष्ठों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां छात्रों ने गायन और नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए व कैंपस में पधारें सभी विद्यार्थियों ने इसका खूब लुत्फ उठाया। सभी उत्तीर्ण बैचों के विश्वविद्यालय के लगभग सभी छात्र भारत और विदेशों में विभिन्न बड़ी कंपनियों कार्यरत हैं। कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रमुखों के साथ साथ स्टाफ के सदस्य-गण भी शामिल हुए ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *