गणगौरी चौक में लगने वाले बावला बाजार में आएंगे करण- अर्जुन!

गणगौरी चौक में लगने वाले बावला बाजार (Bavla Bazaar) में आएंगे करण- अर्जुन!
गणगौरी चौक में लगने वाले बावला बाजार (Bavla Bazaar) में आएंगे करण- अर्जुन!

जयपुर। चौमूं के बस स्टैंड स्थित गणगौरी चौक (Gangouri Chowk) में लगने वाले बावला बाजार (Bavla Bazaar) यानी हाट बाजार में करण- अर्जुन (Karan-Arjun) आएंगे। ये हम नहीं कह रहे है। ये वीडियो (Video) में आ रही आवाज में आप भी सुन सकते है। अब यहाँ आ रही आवाज में करण- अर्जुन यानी सलमान खान (Salman Khan) व शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) आएंगे या फिर और कोई ये तो दुकानदार ही बता सकता है जो आवाज लगा रहा है। और सो रूपए में चार क्या है वो भी!

दरअसल बावला बाजार (Bavla Bazaar) यानी हाट बाजार में एक दुकानदार ऐसी आवाज लगाकर ग्राहकों को अपनी और खींच रहा है। मौसम में अचानक परिवर्तन के बाद चली शीतलहर (Cold Wave) ने जन जीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है। शीतलहर के बाद इलाके में सर्दी का कहर भी बढ़ गया। सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ो की मांग भी बाजार में बढ़ गई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गणगोरी चौक में सात दिन में सोमवार व गुरुवार को लगने वाले बावला बाजार (Bavla Bazaar) हाट बाजार में गर्म कपडे खरीदने वालों की जबरदस्त भीड़ रही। हजारों की संख्या में लोगो ने गर्म कपड़ो की खरीददारी की। हालत ये थी की मोरीजा रोड पर मैले जैसा माहौल नजर आ रहा था। कई बार तो जाम की भी स्थिति बन गई।

हाट बाजार में आने वाले लोगो का कहना है कि यहाँ सस्ते व क्वॉलिटी का सामान मिलता है। जिसके चलते यहाँ खरीददारों की भीड़ आती है। कोरोना (Covid) के बाद आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे आमजन के लिए हाट बाजार (Bavla Bazaar) वरदान साबित हो रहा है। ये नहीं है यहाँ सिर्फ गर्म कपड़ो की ही रेंज है। यहाँ श्रंगार सामग्री से लेकर खाने-पीने, राज मर्रा की करीब सभी चीजे उपलब्ध है और वो भी बजट में।

ऐसा भी नहीं है कि यहां सिर्फ मध्यम श्रेणी के लोग ही खरीददारी के लिए आते बल्कि वाजिब रेट व क़्वालिटी के चलते अब तो अच्छे परिवारों के लोग भी आने लगे है।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *