
जयपुर । सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur) के चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस (Chauth Ka Barwada Police Station) ने सोमवार रात शिवाड़ कस्बा निवासी ताराचंद मीणा हत्याकांड का खुलासा कर हत्या (Murder) के आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने पत्नी से अवैध सम्बन्धो (Illicit Relations) के चलते हत्या करना स्वीकार किया है।
एसपी राजेश सिंह ने बताया कि सोमवार को शिवाड़ कस्बा निवासी नन्दलाल मीणा ने एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गत रात्रि को अज्ञात व्यक्तियो ने पिपल्या रोड़ पर बाड़े में सो रहे उसके भाई ताराचंद मीणा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या (Murder) कर दी है। रिपोर्ट पर चौथ का बरवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।


मामले के खुलासा व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सीओ ग्रामीण राकेश कुमार राजौरा के नेतृत्व में चौथ का बरवाडा थानाधिकारी टीनू सोगरवाल व अन्य की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा द्वारा महज 24 घण्टे में ब्लाईंड मर्डर का खुलासा करते हुये आरोपी हनुमान प्रसाद उर्फ मान्या बैरवा पुत्र जगन्नाथ बैरवा निवासी शिवाड़ को दबिश देकर आज गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अनुसंधान के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक ताराचंद के पिछले पांच वर्षो से उसकी पत्नि के साथ अवैध सम्बन्ध थे। जिसके चलते वह दो तीन वर्ष पहले परिवार सहित निवाई जाकर वहां पर रहकर मजदूरी करने लग गया था। उसके बाद वापिस शिवाड़ आ गया। मृतक ताराचंद उसकी हरकतों से बाज नहीं आया तथा पुनः उसकी पत्नि से मिलने जुलने लग गया।
जिसके चलते घटना के आठ-दस दिन पहले हनुमान ने अपनी पत्नि के साथ मारपीट की थी, जिसे मृतक ने बचाया तो उसके साथ भी झगड़ा हुआ था। झगड़े के पश्चात उसकी पत्नि पीहर चली गई थी। इसी कारण परेशान होकर उसने दिनांक 20 दिसम्बर की रात बाड़े में सो रहे तारा चंद के सिर, गर्दन व चेहरे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या (Murder) कर दी तथा वापिस अपने घर पर आकर सो गया। सुबह घटना स्थल पर भी पहुंच गया, ताकि कोई उस पर शक नही करे। पुलिस का अग्रिम अनुसंधान जारी है।