यातायात पुलिस बेड़े में शामिल 6 नाईट-हॉक इन्टरसेप्टर मोटरसाईकल

पुलिस आयुक्त ने यादगार भवन में नाईट हॉक लान्चिंग कार्यक्रम के तहत छ नाईट- हॉक इन्टरसेप्टर (Night-Hawk Interceptor) मोटरसाईकलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस आयुक्त ने यादगार भवन में नाईट हॉक लान्चिंग कार्यक्रम के तहत छ नाईट- हॉक इन्टरसेप्टर (Night-Hawk Interceptor) मोटरसाईकलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जयपुर । पुलिस आयुक्त (Commissioner of Police) आनन्द श्रीवास्तव ने यादगार भवन में नाईट हॉक लान्चिंग (KNIGHT HAWK LAUNCHING) कार्यक्रम के तहत छ नाईट- हॉक इन्टरसेप्टर (Night-Hawk Interceptor) मोटरसाईकलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त जयपुर आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि यातायात व्यवस्था महानगरो की सबसे बड़ी चुनौती है। वाहनों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। जयपुर (Jaipur) शहर राजधानी होने के कारण यहां यातायात व्यवस्था का दबाव ज्यादा है। यातायात पुलिस (Traffic Police) जयपुर के निवासियों को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिये प्रयासरत है। पहले की तुलना में संसाधन भी बढाये गये है। यातायात व्यवस्था को तकनीक की सहायता से सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

यह कार्यक्रम उसी दिशा में प्रयास है। मोटरसाईकल (Night-Hawk Interceptor) पर लगी लेजर गन नाईट विजन से युक्त है। बाईक को तंग गलियो में भी ले जाना अधिक सुविधाजनक रहेगा। इसी के साथ-साथ एस. के फाईनेंस द्वारा यातायात नियमों की जागरूकता बढ़ाने के लिये पोटा हट, बेरिकेड्स व ई-रिक्शा उपलब्ध करवाये गये है। इनसे यातायात पुलिस की कार्यक्षमता मे गुणात्मक सुधार होगा।

पुलिस उपायुक्त यातायात (Deputy Commissioner of Police Traffic) श्वेता धनखड़ ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जनता की मांग पर गति सीमा को नये रूप में निर्धारित किया गया है। इसके लिये 08.12.2021 के गजट नोटिफिकेशन में स्पीड लिमिट प्रकाशित हो चुकी है। इसमे एलिवेटेड रोड, स्कूल और हॉस्पिटल को भी शामिल किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस बेड़े में नई नाईट- हॉक इन्टरसेप्टर (Night-Hawk Interceptor) मोटरसाईकल शामिल की गई। मोटर साईकल पर स्पीड उपकरण स्थापित किये जाने से इसके द्वारा शहर के मार्गों, एलीवेटेड ऑवरब्रिज आदि स्थानों पर निर्धारित गति से तेज गति में चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सकेगी एवं तेज गति से होने वाली सडक दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा।

देश में पहली बार जयपुर कमिश्नरेट (Jaipur Commissionerate) की ट्रेफिक पुलिस बाईक पर पहली बार नाईट विजन लेजर स्पीड सिस्टम स्थापित करवाया गया है। इस मोटरसाईकल पर यातायात पुलिस कर्मी को स्पीड की कार्यवाही में सुविधा हेतु दो स्थानों ( हैण्डल एवं पीछे की तरफ) पर लेजर गन माउण्ट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है। यातायात पुलिस जयपुर द्वारा चिन्हित स्थानों पर नाईट-हॉक (Night-Hawk Interceptor) द्वारा निर्धारित गति सीमा से तेज गति में चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। ऑपरेटर द्वारा वाहन की रिकार्डिंग कर आगामी चैक पाईंट पर वाहन की त्वरित फोटो विडियो भेजी जाएगी साथ ही वायरलैस द्वारा सूचित किया जाएगा। वाहन को रुकवाया जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

यह लेजर गन अत्यधिक सटीक एवं तेज गति मापने में सक्षम है साथ ही इससे उच्च गुणवत्ता वाले फोटो साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध हो सकेंगे वाईफाई एवं बैक ऑफिस पीसी सॉफ्टवेयर के जरिये ऑनलाईन मॉनिटरिंग की जा सकेगी इस लेजर गन में 30 एक्स ऑप्टीकल जूम लैंस से बेहतर रिजोलेशन की फोटो एवं विडियो मिल सकेगे। वाईफाई फील्ड प्रिंटिंग फंक्शन की सुविधा से लैस है। लेजर गन द्वारा न्यूनतम 5 मीटर से अधिकतम 1828 मीटर की दूरी से स्वतः ही फोकस किया जा सकता है। ऑटो ब्राईटनैस कन्ट्रोल से डे-टाईम में कार्यवाही की जा सकेगी।

वाहन की गति एक किमी प्रति घंटा से 320 किमी प्रति घंटा तक मात्र 0.3 सैकण्ड में केप्चर कर सकेगा। 64 जीबी की इन्टरनल मैमोरी के साथ 3.5″ 800X480 पिक्सल टच एलईडी पैनल व 2 मेगापिक्सल है लेजर गन – 10° +60° सेन्टीग्रेड तक तापमान में कार्य कर सकेगी। ऐसे स्थान जहां जाप्ता नियोजित नहीं है उन स्थानों पर नाईट हॉक एवं ई-रिक्शा से एमवी एक्ट की नियमानुसार कार्यवाही एवं यातायात का संचालन किया जाएगा।

कार्यक्रम में संजीव तनेजा ने नाईट लेजर गन के बारे में तकनीकी जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा, द्वितीय हैदर अली जैदी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुस्तफा अली सहायक पुलिस आयुक्त संजय शर्मा, आलोक कुमार सैनी सहित यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *