जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के विराटनगर थाना पुलिस (Viratnagar Police Station) ने पुरानी रंजिश को लेकर सोते हुये व्यक्ति के सिर में गोली मार (Shot) फरार चल रहे दो हार्डकोर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 10.05.2021 की रात्रि को ढाणी गोनाडी वार्ड न० 15 विराटनगर में तेजपाल गुर्जर अपनी पत्नि सुमन गुर्जर के साथ अपने मकान की छत पर रहा था, तो समय करीब 10.45 पी. एम. पर मोटरसाईकिलो व एक थार जीप में बदमाश विकास पुत्र रोहिताश गुर्जर निवासी पापडा, कालू बिलाली, सोनू बालास, जीतू सिंह पांछूडाला, मनोज महाराज पांछूडाला, शाहरुख खान प्रागपुरा, मनोज पांडू प्रागपुरा व इनके साथ कई अन्य लोग मकान के गेट के पास खिडकी से अन्दर मकान में घुसकर छत पर चढ़कर सो रहे तेजपाल गुर्जर पर अन्धाधुन्ध फायरिंग कर सिर में गोली मारकर (Shot) हत्या कर दी ।
उक्त घटना करने के बाद यही बदमाश स्वामियों की ढाणी कुहाडा में राजेन्द्र पुत्र जगदीश गुर्जर के घर पर जाकर फायरिंग (Shot) की तथा मौके पर एक मोटरसाईकिल, एक देशी कट्टा छोडकर फरार हो गये।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया फरार चल रहें हार्डकोर अभियुक्त तेजपाल उर्फ कालू बिलाली व जितेन्द्र उर्फ जीतू पांछूडाला के रहने के संभावित स्थानों पर जगह-जगह लगातार दबिशें दी गई तथा अभियुक्तगणों पर लगातार दबाव बनाया गया। जिस पर आज उक्त फरार अभियुक्तगण तेजपाल उर्फ कालू बिलाली व जितेन्द्र उर्फ जीतू पांछूडाला ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। जिनको गिरफ्तार कर प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त पुलिस थाना प्रागपुरा (Pragpura), कोटपूतली (Kotputli), जोबनेर (Jobner) जिला जयपुर ग्रामीण व थाना बानसूर, हरसौरा जिला अलवर (Alwar) में लगभग 11 प्रकरणों में वांछित चल रहें है।
उक्त हत्या (Murder) के प्रकरण में पूर्व में छः अभियुक्तों राधेश्याम उर्फ फतेहचन्द, मनोज शर्मा, विकास गुर्जर, शाहरुख खान, सोनू उर्फ सोहनलाल गुर्जर व मनोज उर्फ मनोहर उर्फ पाण्डू उर्फ सत्या को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।