शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुहाना थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस (Muhana Police Station) ने शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म (Rape) करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) अग्रिम जांच में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण, (Deputy Commissioner of Police South) आयुक्तालय जयपुर मूदुल कच्छावा ने बताया कि परिवादी ने दर्ज करवाया कि दिनांक 12.08.2020 को एक वर्ष पूर्व अगस्त 2019 को मै करीब 17 वर्ष की थी तो रोनी राजोरिया पुत्र राजेश राजौरिया के साथ इन्द्रा कालोनी पार्क के पीछे पानीपेच बनीपार्क में रहती थी। रोनी के माता पिता ने हमारी शादी करवाने का वादा कर के हमे साथ रखा था लेकिन 17 नवम्बर को रौनी घर से जाने के बाद वापिस नही आया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उस वक्त मै प्रेगनेन्ट थी तो मैने पूछा तो उसके मां बाप ने कहा हमे नहीं मालूम रौनी के पिता ने रौनी से शादी करवाने के बदले व उसे ढूंढने के बदले मेरे साथ जुलाई व अगस्त 2019 मे मेरे साथ जबरदस्ती गलत (Rape)काम किया और एक बार कलेक्ट्री सर्किल के पास होटल मे अपने एक दोस्त जो रेल्वे मे टीटी है। उसके साथ गलत (Rape) काम करवाया और उसके बाद भी कई बार मेरे साथ गलत काम किया। मैंने पूछा रौनी कब आयेगा तो बोलते है कि उसको ढूंढ रहे हे। जल्द ही आ जवेगा।

नवम्बर 2019 के बाद मैं अपने रिश्तेदारों को यहा रही। 2020 को मेरे बेटी हुई। मैने रोनी के पापा मम्मी को बताया पर वो नही आये।ओर ना ही मुझसे बात कि। इसके बाद राजेश राजोरिया ने मुझे फोन कर बुलाया और 26 जुलाई 2020 को हरिन्त डायनेस्टिक शिव मंदिर पत्रकार कॉलोनी जयपुर मे फ्लैट मे रखा।

कहा कि जब तक रोनी नहीं आ जाता तुम यही रहो उसके बाद वह वहा मेरे साथ गलत (Rape) काम करता व दूसरो के साथ भी गलत काम करवाता। मैंने परेशान होकर रोनी के बारे मे पूछा तो बोले रोनी नही आयेगा । हमे नही मालूम वो कहा है। तुम यहा रहोगी तो तुम्हे यह काम करना पडेगा। आदि। इस पर विभिन्न धाराओं और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर तफतीश शुरू की गई ।

सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त-मानसरोवर हरिशंकर के निकट सुपविजन में आरपीएस SIUCAW आयुक्तालय जयपुर भवानी सिंह एवं मुहाना थानाधिकारी लखन सिह खटाना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकि संसाधन एवं संकलित आसूचना के आधार पर पूर्व में आरोपी राजेश रोजारियो , त्रिलोकचन्द्र शर्मा व अशोक कुमार को गिरफ्तार करवाया। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी रोनी राजोरिया निवासी ए 40/एफ 1. सालासर, रेजिडेन्सी रॉयल सिटी माचवा, थाना कालवाड जिला जयपुर (Jaipur) हाल किरायेदार रवि रैगर का मकान रवाल जी का बाग अम्बेडकर नगर बरकत नगर थाना बजाज नगर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *