
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस (Muhana Police Station) ने शादी (marriage) का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) आरोपी से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण (Deputy Commissioner of Police South) आयुक्तालय जयपुर (Commissionerate Jaipur) मृदुल कच्छावा ने बताया कि परिवादीया ने दिनांक 13 2022 को दर्ज करवाया कि परिवादिया सन् 2017 में एक कंपनी, रीको, मानसरोवर, जयपुर (Jaipur) में कार्य करती थी। उसी समय आरोपी से उसकी जानकारी हुई तथा दोनों ने उक्त कम्पनी में 3 वर्षों तक साथ साथ काम किया। तब से आरोपी ने सहानुभूति दिखाकर परिवादिया के ओर करीब आ गया और परिवादिया को विश्वास दिलाया गया कि वह परिवादिया से विवाह करना चाहता है। कभी कोई शिकायत का मौका नहीं देगा। साथ ही जब भी परिवादिया का उसके पति से विधिवत रूप से तलाक हो जावेगा। तब उससे विवाह कर लेगा एवं परिवादिया पर नाजायज दवाब बनाकर एवं परिवादिया की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए परिवादिया की इच्छा के बिना शारीरिक संबंध (Rape) बना लिया।


जिस पर आरोपी के उक्त कृत्य से परिवादिया काफी आवेशित हो गयी तथा दुख पहुंचा। जिस पर आरोपी ने क्षमा याचना करते हुए विश्वास दिलाया कि वह चाहे से कोई लिखापढी कर लेवे और विश्वास रखे वह उसको को धोखा नहीं देगा एवं उसी से शादी करेगा। जिस पर परिवादिया ने विश्वास कर लिया और उक्तानुसार विश्वास में लेकर आरोपी द्वारा परिवादिया का निरन्तर शारीरिक शोषण (Rape) छल व धोखे से करता रहा।
आरोपी परिवादिया को पत्नी की तरह ही रखने लगा। परिवादी से कहता था कि मैं तेरे से शादी कर लूंगा। इस दौरान परिवादिया दो तीन बार गर्भवती भी हुई, लेकिन आरोपी ने जबरदस्ती दवा दिलवाकर परिवादिया का गर्भपात करवा दिया। कई बार परिवादिया की इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया। परिवादिया को झूठा विश्वास दिलाने के लिए परिवादिया के साथ संबंध (Rape) बनाये रखने के लिए दिनांक 30.11.2021 को मोती डूंगरी, गणेश मन्दिर के सामने वाले स्थित मन्दिर में माला पहना कर परिवादिया की माँग में सिन्दूर लगाकर कोर्ट में शादी की लिखत पढत करवा दी।
आरोपी का परिवादिया से दिल भर गया तो अब वह किसी अन्य लडकी से शादी कर रहा है। परिवादिया ने आरोपी को अन्य के साथ शादी करने से मना किया तो आरोपों आवेशित हो गया तथा परिवादिया के साथ गाली गलौच व अभद्र व्यवहार करते हुए दिनांक 10.12.2021 काफी मारपीट की। आरोपी ने परिवादिया की एक नहीं सुनी और परिवादिया के साथ मारपीट करते हुए धमकी दी कि तुमने यदि मेरे विरूद्ध कोई कार्यवाही की तो तुझे बदनाम कर दूंगा तथा आरोपी ने परिवादिया को ब्लैक मेल करते हुए धमकाया कि मैंने तेरी आपत्तिजनक स्थितियों की एवं कई फोटोज व वीडियो क्लीपिंग बना रखी है।
यदि पुलिस कार्यवाही की तो ये फोटोज एवं वीडियो क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर तुझे इतना बदनाम कर दूंगा कि तू तेरे परिजनों, रिश्तेदारों आस पड़ोस में कहीं पर मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी,आदि। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गठित टीम द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त मानसरोवर हरिशंकर के निकट सुपविजन में मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार तकनीकि संसाधनों का उपयोग एवं आसूचना संकलन कर आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी जाकर आरोपी मुलायम कुशवाह निवासी गाँव रसंतपुरा, थाना कोलारी जिला धोलपुर को गिरफ्तार किया गया।