नाबालिग बालिका का अपहरण: पुलिस ने नाबालिग को जम्मू कश्मीर से किया दस्तयाब ; अलग- अलग प्रकरणों में पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत दो आरोपी गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस (Muhana Police Station) ने अलग- अलग प्रकरणों में पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुहाना थाना पुलिस (Muhana Police Station) ने अलग- अलग प्रकरणों में पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर दक्षिण के मुहाना थाना पुलिस (Muhana Police Station) ने अलग- अलग प्रकरणों में पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण, (Deputy Commissioner of Police South) आयुक्तालय जयपुर मृदुल कच्छावा ने बताया कि पहले मामले में परिवादी ने दर्ज करवाया कि दिनांक 16.01.2022 को सांय 7.05 बजे के करीब में पुत्री घर से निकल गई है जिसको सब जगह तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। हमे पूरा शक है कि लीलाराम बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पूर्व मे दिनांक 08.11.2021 को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था जिस पर बच्ची के बरामद किया गया था। पुन ऐसा कार्य एवं दुःसाहस कर बच्ची को ले गया है आदि।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

दूसरे मामले में पिडिता ने दर्ज करवाया कि लगभग 1 वर्ष पहले घनश्याम साहू हमारे घर पर किराये से रहता था। वो करीब 35 साल का है। जो कि फागी का रहने वाला हमारे घर पर किराये से रहता था। जब वो हमारे घर पर रहता था तो वह मुझे गंदी नजर से देखता था। वो मुझे बोलता था कि मुझसे बात किया कर और उसने कुछ दिनो तक मुझसे यह बोलता रहा। फिर मैंने अपने मम्मी को बताया तो उन्होने कमरा खाली करवा दिया और उसके बाद मै स्कूल आती जाती रहती थी तो वह मेरा पीछा करता था। उसके बाद दिनांक 15.01.2022 को घनश्याम साहू अपने दो दोस्तो के साथ बाइक से घर के बाहर आया एवं मुझसे कहा कि मुझसे बात कर वरना मै तेरे ऊपर तेजाब डाल दूँगा आदि।

पुलिस (Police) उपायुक्त दक्षिण मृदुल कच्छावा ने बताया कि सहायक पुलिस (Police) आयुक्त हरिशंकर के निकट सुपविजन में थानाधिकारी लखन सिंह के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम अपर्हता को जिंदर जिला कटरा जम्मू कश्मीर से दस्तयाब कर ईट के भट्टों पर काम करवाने वाले आरोपी लीलाराम निवासी गॉव टोडी जोधावासा पुलिस थाना थानागाजी अलवर को द्वितीय टीम द्वारा आरोपी धनश्याम साहू के ठिकानों पर दबिश दी जाकर फागी रोड से आरोपी घनश्याम साहू निवासी कुन्ज गली, सुनारो का मौहल्ला वार्ड नम्बर 09 कस्बा फागी, थाना फागी जिला हाल किरायेदार प्लाट नम्बर 48 अनिता कॉलोनी नवीन राजस्थान स्कूल के पास, जयपुर (Jaipur) रामपुरा रोड, थाना मुहाना जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *