
जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस (Shastri Nagar Police Station) ने नीट पी.जी. (NEET PG) कांउन्सिलिंग में फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) पेश कर निजी कॉलेज में सीट बुक करने वाले 4 डॉक्टर को गिरफ्तार किया। पुलिस (Police) प्रस्तुत फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) जब्त कर गिरोह से जुड़े कॉलेज व संपर्क सूत्रों के संबंध में पूछताछ करने में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (North) परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 30.04. 2022 को गवर्नमेंट डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल (Government Dental College and Hospital) शास्त्री नगर जयपुर (Jaipur) में राजस्थान पी.जी. काउन्सिलिंग मॉप-अप राउण्ड (2021 ) की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के दौरान बिहार (Bihar) निवासी 04 अभ्यर्थियों द्वारा पेश दस्तावेज हुबहू नकल / संदिग्ध पेश किये जाने पर डॉ. संदीप टंडन चैयरमैन राजस्थान नीट पी.जी. कांउन्सिलिंग 2021 द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर शास्त्री नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।


उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल शास्त्री नगर जयपुर में दिनांक 30.04.2022 को राजस्थान नीट पी.जी. कांउन्सिलिंग मॉप-अप राउण्ड (2021) प्रक्रियाधीन थी। नीट पी.जी. परीक्षा 2021 में उतीर्ण अभ्यर्थियों के लिये कांउन्सिलिंग में जारी अधिसूचना के अनुसार एम.बी.बी.एस. डॉक्टर अभ्यर्थियों द्वारा मूल दस्तावेज पेश किये जाने पर बाद सत्यापन सरकारी / निजी कॉलेज में वरियता के आधार पर प्रवेश हेतु सीट आवंटित की जानी थी।
बिहार निवासी डॉ. सरफराज आलम, डॉ. आदित्य रोशन, डॉ. अमित कुमार व डॉ. शाहबाज द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की कांउन्सिलिंग बोर्ड द्वारा जाँच किए जाने पर रंगीन फोटो प्रति होना तथा फर्जी (Fake Documents) होने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। एफ.आई.आर. कर्ता ने आरोप लगाए हैं कि आरोपीगण ने डमी अभ्यर्थी बनकर फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) पेश कर सीट ब्लॉक करने का प्रयास किया है। उक्त चारों अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज अनुसंधान में फर्जी पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।