जयपुर। जयपुर ग्रामीण के जोबनेर थाना (Jobner Police Station) क्षेत्र हिंगोनिया में एक सनसनी खेज रिश्तो को तार तार करने वाला मामला सामने आया है जिसमे पति ने ही अपनी पत्नी की गुपचुप हत्या (Murder) कर लाश को खुर्द-बुर्द कर दिया। हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उसे 4 दिन के पुलिस (Police) रिमाण्ड पर लिया गया है। जिससे प्रकरण के सम्बंध में गहन अनुसंधान किया जावेगा। पुलिस अपराध में शामिल अन्य सम्भावित व्यक्तियों के सम्बंध में भी अनुसंधान करेगी।
जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 30-04-2022 को प्रातःकाल शेरसिहं हैड कॉनिस्टेबल प्रभारी पुलिस चौकी हिंगोनिया ने थानाधिकारी थाना जोबनेर राजीव डूडी को अवगत करवाया कि उसने झुरी की ढाणी में यह चर्चा सुनी है कि राजेन्द्र कुमार निठारवाल की पहली पत्नि की आत्महत्या से मृत्यु के बाद उसका दूसरा विवाह पश्चिमी बंगाल (West Bengal) या बिहार (Bihar) की मूल निवासी सुमन देवी से वर्ष 2014 में हुआ था। जिससे राजेन्द्र निठारवाल की एक 05 वर्ष की बेटी भी है। सुमन देवी दिनाँक 22 अप्रैल 2022 से लापता है। जिसके बारे में पूछने पर उसका पति लोगों को एक 500 रुपये के स्टाम्प पर लिखी हुई लिखावट दिखाकर बताता है कि उसकी पत्नि और उसने आपस में राजीखुशी तलाक ले लिया है और तलाक के बदले उसकी पत्नी उससे 50 हजार रुपये लेकर अपने पीहर चली गई है।
पति व लापता पत्नी के मध्य अक्सर होते रहते थे लडाई झगडे:
उक्त सूचना को थानाधिकारी जोबनेर ने गंभीरता से लिया क्योंकि कोई भी माँ केवल 50 हजार रुपये के लिये अपनी 05 वर्षीया बेटी को छोड़कर इस तरह अचानक नही जा सकती। इस पर थानाधिकारी जोबनेर ने शेरसिहं हैडकानि और थाना जोबनेर के अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से मामले की गोपनीय जाँच की तो यह तथ्य सामने आये कि राजेन्द्र निठारवाल और उसकी लापता पत्नी के मध्य अक्सर लडाई झगडे होते रहते थे तथा राजेन्द्र उसके साथ मारपीट करता था। दिनाँक 22 अप्रैल 2022 को भी रात में सुमन देवी अपने पति के घर पर मौजूद थी लेकिन अगले दिन दिनाँक 23 अप्रैल 2022 को प्रातःकाल वह वहाँ नहीं थी। जिस पर राजेन्द्र की ढाणी के लोगो ने उसके सम्बंध में पूछा तो उसने उनको उक्त तलाक की कहानी सुनाई। इसके अलावा भी अनेक ऐसी बातें सामने आई जिनसे यह स्पष्ट था कि राजेन्द्र निठारवाल ने अपनी 05 वर्षीया बेटी की माँ, अपनी पत्नी सुमन देवी की हत्या (Murder) कर दी है और लाश को भी खुर्द-बुर्द कर दिया है।
हत्या (Murder) की FIR भी पुलिसकर्मी ने करवाई दर्ज:
चूंकि सुमन देवी मूल रूप से राजस्थान से बाहर की, पश्चिमी बंगाल या बिहार की रहने वाली थी। जिसके परिजनों की कोई जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं थी। ऐसे में उसकी हत्या (Murder) के सम्बंध में उसके ससुराल में कोई भी व्यक्ति एफआईआर क्यों दर्ज करवाता। इसलिये शेरसिहं हैड कानिस्टेबल थाना जोबनेर ने ही राजेन्द्र निठारवाल एवं अन्यो के खिलाफ उक्त सुमन देवी की हत्या (Murder) के आरोप में एफआईआर थानाधिकारी जोबनेर के समक्ष पेश की। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
रस्सी से गला घोटकर की पत्नी की हत्या (Murder):
चार टीमें बनाकर राजेन्द्र निठारवाल को पकड़ा गया। उससे पूछताछ की गई तो शुरुआत में वह पुलिस को भी उसी प्रकार बेवकूफ बनाता रहा । लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगल दिये और यह स्वीकार किया कि उसने रस्सी से गला घोटकर अपनी पत्रि की हत्या (Murder) कर दी है। इस पर आरोपी राजेन्द्र को हत्या के जुर्म मे राजेन्द्र कुमार निठारवाल निवासी झूरी की ढाणी तन हिंगोनिया थाना जोबनेर जिला जयपुर को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरु की गई।
हत्या (Murder) कर लाश को कुई में डाला:
पूछताछ में सामने आया की उसने अपनी पत्नि की हत्या (Murder) करके उसकी लाश अपने खेत में बने मुर्गा फार्म के पास बनी 21 फीट गहरी कच्ची कुई में डाल दी और उपर मरे हुए लगभग 100 से अधिक मुर्गे भी लाश पर डाल दिये है। राजेन्द्र ने उक्त कुई मरे हुए मुर्गों को ठिकाने लगाने के लिये महीने भर पहले ही खुदवाई थी। इस कुई में मृतका की लाश डालने के पीछे राजेन्द्र की सोच यह थी कि मृतका की लाश से जो बदबू और सडान्ध पैदा होगी उस पर किसी का ध्यान नहीं जायेगा क्योंकि सभी लोग यही सोचेंगे कि यह दुर्गन्ध मरे हुये मुर्गों की है।
पुलिस ने गाँव वालों की मदद से 7 घंटे की मशक्कत के बाद कुई से सुरक्षित निकाली लाश:
पुलिस ने गाँव वालों की मदद से कुई से लाश को लाश को सुरक्षित निकालने के लिये 01 जेसीबी मशीन और 03 ट्रैक्टर- उकरालियों की मदद से दिनांक 30-04-2022 को साँयकाल 04.15 PM पर उक्त कुई के पास खुदाई शुरु की जो लगातार 11.30PM तक जारी रही। इस प्रकार 7 घण्टे से भी अधिक समय की लम्बी खुदाई के बाद सुरक्षित बाहर निकाला और शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। जहाँ उसका मैडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।
गुपचुप हत्या कर लाश खुर्द-बुर्द करने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार। > मृतका पनि की लाश 21 फीट गहरी कुई से 7 घण्टे की खुदाई से बरामद।
मृतका हत्यारे पति की दूसरी पनि मूल रूप से पश्चिम बंगाल / बिहार की रहने वाली ।
हत्या की FIR भी पुलिसकर्मी ने दर्ज करवाई।
दिनांक 30-04-2022 को प्रातःकाल थाना जोबनेर के एक पुलिसकर्मी को इस आशय की सूचना मिली कि ईलाका थाना की एक ढाणी में एक व्यक्ति की पनि पिछले 7-8 दिन से लापता है। लेकिन वह उसकी न तो स्वयं तलाश कर रहा है और न ही पुलिस को अवगत करवा रहा है। बल्कि उसके लापता होने के सम्बंध में अलग-अलग कहानियाँ कह रहा है। कह रहा है कि उसकी पत्नि ने 50 हजार रुपये लेकर उसे तलाक दे दिया है तथा अपनी 05 वर्षीया बेटी को छोड़कर चली गई है। उक्त अचरण मानवीय स्वभाव के विपरीत तथा अविश्वसनीय प्रतीत होने पर इसकी सूचना थानाधिकारी जोबनेर ने तुरन्त श्रीमान् जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जयपुर ग्रामीण श्री मनीष अग्रवाल (IPS) को दी गई। जिन्होंने इस सूचना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गम्भीरता से लेने तथा इसकी गोपनीय जाँच करके सत्यता का पता अतिशीघ्र लगाने के आदेश फरमाये । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश की पालना में श्री दिनेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, सैक्टर दूदू के निर्देशन में एवं सुश्री लक्ष्मी सुधार, वृत्ताधिकारी महोदया, वृत्त सांभरलेक के निकट पर्यवेक्षण में कार्य करते हुए पुलिस थाना जोबनेर के जाप्ते ने उच्च स्तरीय सूझ बूझ तथा प्रोएक्टिव पोलिसिंग का परिचय देते हुए पुख्ता आसूचना तंत्र की मदद से मृतका सुमन देवी की गुमनाम हत्या का मात्र 07 दिवस में खुलासा करते हुए उसके हत्यारे, उसी के पति को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही से मृतका की लाश बरामद करने तथा अन्य ठोस साक्ष्य जुटाने की उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुये मृतका सुमन देवी को न्याय दिलाने का प्रशंसनीय कार्य किया है। मृतका की ओर से उसकी हत्या की एफआईआर देने वाला कोई व्यक्ति ना होने पर उक्त एफआईआर भी थाना जोबनेर के एक पुलिसकर्मी ने ही दर्ज करवाई।
घटना का विवरण:
दिनांक 30-04-2022 को प्रातःकाल श्री शेरसिहं हैड कॉनिस्टेबल प्रभारी पुलिस चौकी हिंगोनिया ने थानाधिकारी थाना जोबनेर श्री राजीव डूडी को अवगत करवाया कि उसने झुरी की ढाणी में यह चर्चा सुनी है कि श्री राजेन्द्र कुमार निठारवाल पुत्र श्री सुखाराम निठारवाल निवासी झूरी की ढाणी तन हिंगोनियाँ की पहली पत्नि की आत्महत्या से मृत्यु के बाद उसका दूसरा विवाह पश्मिमी बंगाल या बिहार की मूल निवासी सुमन देवी से वर्ष 2014 में हुआ था। जिससे श्री राजेन्द्र निठारवाल की एक 05 वर्ष की बेटी भी है। जो दिनाँक 22 अप्रैल 2022 से लापता है। जिसके बारे में पूछने पर उसका पति लोगों को एक 500 रुपये के स्टाम्प पर लिखी हुई लिखावट दिखाकर बताता है कि उसकी पत्नि और उसने आपस में राजीखुशी तलाक ले लिया है और तलाक के बदले उसकी पनि उससे 50 हजार रुपये लेकर अपने पीहर चली गई है। उक्त सूचना को थानाधिकारी जोबनेर ने गंभीरता से लिया क्योंकि कोई भी माँ केवल 50 हजार रुपये के लिये अपनी 05 वर्षीया बेटी को छोड़कर इस तरह अचानक नही जा सकती। इस पर थानाधिकारी जोबनेर ने सम्पूर्ण जानकारी से जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, श्री मनीष अग्रवाल (IPS) को अवगत करवाया। जिन्होंने निर्देश फरमाये कि मामले की गोपनीय त्वरित जाँच पड़ताल करके सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सच्चाई का पता लगाया जावे। इस पर थानाधिकारी जोबनेर ने श्री शेरसिहं हैडकानि और थाना जोबनेर के अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से मामले की गोपनीय जाँच की तो यह तथ्य सामने आये कि श्री राजेन्द्र निठारवाल और उसकी लापता पनि के मध्य अक्सर लडाई झगडे होते रहते थे तथा राजेन्द्र उसके साथ मारपीट करता रहता था। दिनाँक 22 अप्रैल 2022 को भी रात में श्रीमती सुमन देवी अपने पति के घर पर मौजूद थी लेकिन अगले दिन दिनाँक 23 अप्रैल 2022 को प्रातःकाल वह वहाँ नहीं थी। जिस पर राजेन्द्र की ढाणी के लोगो ने उसके सम्बंध में पूछा तो उसने उनको उक्त तलाक की कहानी सुनाई। इसके अलावा भी अनेक ऐसी बातें सामने आई जिनसे यह स्पष्ट था कि राजेन्द्र निठारवाल ने अपनी 05 वर्षीया बेटी की माँ, अपनी पत्नी सुमन देवी की हत्या कर दी है और लाश को भी खुर्द-बुर्द कर दिया है।
वारदात के खुलासे हेतु पुलिस के प्रयासः
चूंकि सुमन देवी मूल रूप से राजस्थान से बाहर की, पश्चिमी बंगाल या बिहार की रहने वाली थी। जिसके परिजनों की कोई जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं थी। ऐसे में उसकी हत्या के सम्बंध में उसके ससुराल में कोई भी व्यक्ति एफआईआर क्यों दर्ज करवाता। इसलिये श्री शेरसिहं हैड कानिस्टेबल थाना जोबनेर ने ही श्री राजेन्द्र निठारवाल एवं अन्यो के खिलाफ उक्त श्रीमती सुमन देवी की हत्या के आरोप में एफआईआर थानाधिकारी जोबनेर के समक्ष पेश की। जिस पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। सर्वप्रथम थाने के कुल 15 मुलाजमान की चार टीमें बनाई जाकर राजेन्द्र निठारवाल को पकड़ा गया। उससे पूछताछ की गई तो शुरुआत में वह पुलिस को भी उसी प्रकार बेवकूफ बनाता रहा जैसे अपने गाँव वालों को बना रहा था। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारे राज उगल दिये और यह स्वीकार किया कि उसने रस्सी से गला घोटकर अपनी पत्रि की हत्या कर दी है। इस पर आरोपी राजेन्द्र को हत्या के जुर्म मे गिरफ्तार किया जाकर गहन पूछताछ शुरु की गई। काफी पूछताछ और सवाल जबाब के बाद उसने पुलिस को यह भी बता दिया कि उसने अपनी पत्नि की हत्या करके उसकी लाश अपने खेत में बने मुर्गा फार्म के पास बनी 21 फीट गहरी कच्ची कुई में डाल दी थी और उपर मरे हुए लगभग 100 से अधिक मुर्गे भी लाश पर डाल दिये है। राजेन्द्र ने उक्त कुई मरे हुए मुर्गों को ठिकाने लगाने के लिये महीने भर पहले ही खुदवाई थी। इस कुई में मृतका की लाश डालने के पीछे राजेन्द्र की सोच यह थी कि मृतका की लाश से जो बदबू और सडान्ध पैदा होगी उस पर किसी का ध्यान नहीं जायेगा क्योंकि सभी लोग यही सोचेंगे कि यह दुर्गन्ध मरे हुये मुर्गों की है। हत्यारे पति से मिली उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना जोबनेर के जाप्ते ने गाँव वालों की मदद से कुई से लाश को सुरक्षित निकालने के लिये 01 जेसीबी मशीन और 03 ट्रैक्टर- उकरालियों की मदद से दिनांक 30-04-2022 को साँयकाल 04.15 PM पर उक्त कुई के पास खुदाई शुरु की जो लगातार 11.30PM तक जारी रही। इस प्रकार 07 घण्टे से भी अधिक समय की लम्बी खुदाई के बाद मृतका की लाश को सुरक्षित बाहर निकाला जाकर जोबनेर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। जहाँ आज उसका मैडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। आरोपी राजेन्द्र निठारवाल को आज अवकाशकालीन न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाकर 04 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। जिससे प्रकरण के सम्बंध में गहन अनुसंधान किया जावेगा। प्रकरण के घटना अपराध में शरीक अन्य सम्भावित व्यक्तियों के सम्बंध में भी अनुसंधान किया जावेगा।
गिरफ्तारशूदा मुल्जिम का विवरण
राजेन्द्र कुमार निठारवाल पुत्र श्री सुखाराम जाति जाट उम्र 37 साल निवासी झूरी की ढाणी तन हिंगोनिया थाना जोबनेर जिला जयपुर