फर्जी लेफ्टीनेंट कर्नल को पकडा: स्वर्ण पथ पर मानसरोवर में घूमते हुये पकडा, वर्दी के साथ मिले कई फर्जी सेना के आईडी कार्डस

मानसरोवर थाना पुलिस (Mansarovar Police Station) ने फर्जी लेफ्टीनेंट कर्नल (Fake Lieutenant Colonel) को बावर्दी पकडा है।
मानसरोवर थाना पुलिस (Mansarovar Police Station) ने फर्जी लेफ्टीनेंट कर्नल (Fake Lieutenant Colonel) को बावर्दी पकडा है।

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस (Mansarovar Police Station) ने फर्जी लेफ्टीनेंट कर्नल (Fake Lieutenant Colonel) को बावर्दी पकडा है। पुलिस (Police) आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police, Jaipur South) मृदुल कछावा ने बताया कि आज मानसरोवर में मिलिट्री इन्टेलीजेन्स जयपुर (Military Intelligence Jaipur) के अधिकारी की सूचना पर मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप कुमार सोनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक शक्स को मिलिट्री के लेफ्टिनेट कर्नल (Fake Lieutenant Colonel) पैरा कमाण्डो की वर्दी मय रिबन एण्ड बैजेज एण्ड मेडल्स के कार में स्वर्ण पथ पर मानसरोवर में घूमते हुये पकडा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिसका नाम अमर सिंह निवासी गांव शहजादपुर तहसील बहरोड जिला अलवर है। उक्त शक्स के पास मिलिट्री शिक्षा अधिकारी की डाक्टरों की व नोटरी पब्लिक की रबर स्टाम्प (मोहरें ) व आर्मी का फर्जी आईडी कार्ड कैन्टीन कार्ड व मिलिट्री की अन्य बर्दी व सामान भी मिला है। उक्त शक्स द्वारा मिलिट्री के लेफ्टीनेंट कर्नल (Fake Lieutenant Colonel) की ड्रेस पहनकर घूमने के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

फर्जी लेफ्टीनेंट कर्नल (Fake Lieutenant Colonel) अमर सिंह के घर पर दबिस दी तो उसके घर पर इम्पोर्टटेंट शराब की 13 बोतलें व एक अन्य लेफ्टीनेंट कर्नल आर्मी मेडीकल कोर की भी एक यूनीफोर्म पूरे मेडल्स रिवन व बैजेज के साथ मिली एवं फर्जी रबर स्टैम्पस व उनके द्वारा जारी किये गये फर्जी दस्तावेज व सर्टिफिकेट मिले है। उक्त मुल्जिम धनवन्तरी इन्सटीट्यूट ऑफ पैरा मेडीकल में नर्सिग का विधार्थी है तथा नर्सिंग इन्सटीट्यूट में भी बर्दी पहन कर जाता था व अपने आप को आर्मी से 2 साल की स्टडी लीव पर होना बताकर प्रवेश लिया है एवं आईडी काडों का फर्जी इस्तेमाल कर टोल टैक्स व मिलिट्री कैन्टीन से सामान लेने में इस्तेमाल करना सामने आया है।

अभियुक्त से मिलिट्री इन्टेलीजेंस व पुलिस टीम मानसरोवर द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *