
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) पुलिस ने अपहरण (Kidnapped) की वारदात का खुलासा करते हुए घटना के 14 घंटो में ही अपह्रत युवक को दस्तयाब कर 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने घटना में प्रयुक्त अल्टो कार को भी जब्त कर लिया है।


गोविन्दगढ़ डिप्टी (CO) संदीप सारस्वत ने बताया कि दिनांक 05.09.2021 को पीड़ित के भाई महेन्द्र ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरा भाई महेश कुमार गोविन्दगढ डिफेंस एकेडमी चलाता है जो दिनांक 03.09.2021 को रात करीब 9 बजे गोविन्दगढ से अपने गाव नांगल नाथूसर जा रहा था। गाव सिंगोद खुर्द में एक अल्टो गाड़ी में सवार कुछ व्यक्तियों ने मेरे भाई का जबरदस्ती अपहरण (Kidnapped) कर अपनी गाड़ी में डालकर ले गये। कल रात मेरे भाई महेश के दोस्तों से मुझे इस बात की जानकारी मिली तब मैने इसकी सूचना 100 नम्बर पर दी थी। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।
उन्होंने बताया कि गोविन्दगढ थानाधिकारी (SHO) विक्रान्त शर्मा के नेतृत्व में थाना गोविन्दगढ से एक विशेष टीम गठीत की गई। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर यह बात सामने आयी कि अपहृत महेश कुमार का संदीप एवं विजयपाल के साथ पैसो का लेन-देन का विवाद चल रहा है। अपहृत महेश कुमार के साथियों व भाई महेन्द्र कुमार से जिस नम्बर से पैसे देने की बात की जा रही थी। उस नम्बर पर बात की गई एवं उस नम्बर का पता किया गया तो संदीप व विजयपाल के द्वारा ही महेश कुमार का अपहरण (Kidnapped) किए जाने की सम्भावना पायी गयी जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होने के 14 घण्टे के भीतर ही अपहृत को भगवान नगर विस्तार हरमाडा से दस्तयाब किया गया।
उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता संदीप भीण्डा निवासी भीण्डों की ढाणी महरोली थाना सीकर जिला सीकर हाल निवासी म.नं. 122 भगवान नगर विस्तार हरमाडा घाटी पुलिस हरमाडा जिला जयपुर (Jaipur) विजयपाल निवासी भिण्डा की ढाणी तन महरोली पुलिस थाना रींगस, जिला सीकर हाल प्लाट न. 122 भगवान नगर विस्तार हरमाडा घाटी थाना हरमाडा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया कर घटना में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार को जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व अपहृत महेश कुमार के मध्य रूपयों का लेनदेन था जिसको लेकर आरोपी संदीप भीण्डा व विजयपाल भीण्डा ने अपने 7-8 साथियों के साथ मिलकर दो एक अल्टोकार व दो मोटरसाईकिलो पर सवार होकर अपहृत महेश कुमार की रैकी कर सिंगोद कला बस स्टेण्ड से अल्टोकार में डालकर अपहरण (Kidnapped) करके ले गये।पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।