महिला के साथ लूट की वारदात करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, आरोपियों ने दर्जन भर वारदात करना कबूला

जयपुर ग्रामीण पुलिस के सामोद थाना पुलिस ने महिला के साथ लूट (Loot) की वारदात करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफास किया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस के सामोद थाना पुलिस ने महिला के साथ लूट (Loot) की वारदात करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफास किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के सामोद थाना (Samod Police Station) पुलिस ने महिला के साथ लूट (Loot) की वारदात करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफास किया है। पुलिस ने लूट (Loot) में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है व 02 विधि से संघर्षरत बालको को निरुद्ध किया है। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ में जुट गयी है।

पुलिस (Police) ने आरोपियों से 3500/- रूपये नगद, एक मोबाईल फोन व महिला का आधार कार्ड किया बरामद है । पुलिस पूछताछ में गिरोह द्वारा अन्य क्षेत्रो से करीब दर्जन भर वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों से 5 मोटर साईकिल, एक चांदी जैसी चैन, एक सोने का जोल्या, एक सोने की नथ, एक चांदी का गुढला की जोड़ी व 08 मोबाईल को बरामद किया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गोविंदगढ़ डिप्टी (CEO) संदीप सारस्वत ने बताया कि दिनांक 16.08.2021 को परिवादी प्लाट न० 03 श्याम कूँज सरोवर राघव वर्ल्ड स्कूल के पीछे चौमूँ हाल राज०आयु०औषधालय निन्दौला निवासी विनीता चौधरी ने अज्ञात व्यक्ति स्कूटी रोककर बैग को छिनकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। जिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।

उन्होंने बताया कि सामोद थानाधिकारी (SHO) उमराव सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने साईबर सैल की मदद व आसूचना संकलन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। गठित टीम ने आरोपी पांचूराम बावरिया निवासी सुराणा थाना मनोहरपुर जिला जयपुर व पप्पू निवासी जाटावाली थाना सामोद जिला जयपुर हाल खटकड थाना अजीतगढ जिला जयपुर (Jaipur) को गिरफ्तार किया वही विधि से संघर्षरत बालक 2 बालको को निरूद्ध किया गया। आरोपियों की तलाश मे कोटपूतली (Kotputli) वृताधिकारी दिनेश यादव का सराहनीय योगदान रहा। गिरोह (Gang) मे शामिल चकला बावरिया, तुतु बावरिया, गोलु बावरिया व सुरेश बावरिया फरार चल रहे है जिनकी तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी पांचू बावरिया, पप्पू बावरिया, चकला बावरिया, तुतु बावरिया, गोलु बावरिया व सुरेश बावरिया ने दो नाबालिक बच्चो को शामिल कर एक गिरोह बना रखा था उक्त गिरोह नाबालिक बच्चो की आड लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में जाते और चोरी (Theft), लूट (Loot), डकैती (Robbery) की वारदातों को अंजाम देते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी गिरोह के साथ मिलकर पहले मोटर साईकिल चोरी करते तथा बाद में चोरी की गई मोटर साईकिलो से लूट (Loot), चोरी, डकैती की वारदाते तीन ग्रुपों में विभाजित होकर अंजाम देते है जिसमे एक ग्रुप वारदात करने वाले ग्रुप से आगे चलता तथा दूसरा ग्रुप वारदात को अंजाम देता है एवं एक ग्रुप वारदात करने वाले ग्रुप के पीछे पीछे चलकर कवर देता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *