जयपुर। गोविंदगढ़ पंचायत समिति (Govindgarh Panchayat Samiti) में आज उपप्रधान (Upprdhan) के चुनाव सम्पन्न हुए। उपप्रधान के चुनावो में एक बार फिर भाजपा ने बाजी मार ली है। भाजपा (BJP) की कमला देवी गोविंदगढ़ पंचायत समिति के उपप्रधान पद पर विजयी हुए है।
आज हुए उपप्रधान (Upprdhan) चुनावो में भाजपा की कमला देवी को 17 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस (Congress) के गोपाल गुलिया को 14 मत ही प्राप्त हुए। आपको बता दे कि प्रधान चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने 15 मत प्राप्त किए थे लेकिन आज हुए उपप्रधान (Upprdhan) के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल गुलिया ने सिर्फ 14 मत प्राप्त किए।
उपप्रधान (Upprdhan) के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को प्रधान के मुकाबले में एक मत अधिक मिलना नगर में चर्चा का विषय बन गया है। वही दूसरी और विधायक रामलाल शर्मा का राजस्थान की राजनीति में ओहदा बढ़ा। कांग्रेस के स्थानीय नेताओ की कमजोर पकड़ के चलते कांग्रेस सत्ता का फायदा नहीं उठा पाई। ऐसे में कांग्रेस के आलाकमान को इस और ध्यान देना होगा।
आपको बता दें कि कमला देवी वार्ड न 2 किशनपुरा से चुनाव जीती। उन्होंने कांग्रेस की मंजू देवी को 142 मतों से हराया।गोविंदगढ़ पंचायत समिति में प्रधान व उपप्रधान के चुनावो में मिली जीत से भाजपा कार्यकर्ताओ में जबरदस्त ख़ुशी है। नगपालिका चुनावो में मिली करारी हार के बाद भाजपा ने कांग्रेस से पंचायत चुनावो में बदला ले लिया है।