जयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक (Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जिला जयपुर ग्रामीण के पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के अन्तर्गत विभिन्न चरणों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस आयुक्तालय जयपुर (Police Commissionerate Jaipur), जिला भिवाडी, जिला झुन्झुनू, जिला सीकर, जिला अजमेर, जिला बांरा, जिला हनुमानगढ, जिला झालावाड एवं चतुर्थ बटालियन आरएसी, गृह रक्षा दल जयपुर पुलिस (Police) दूर संचार व सी. आई.डी. (सी.बी.) राजस्थान, जयपुर से आये पुलिस अधिकारियों व कार्मिको को आम चुनाव 2021 के दौरान माकूल सुरक्षा व्यवस्था व कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मतदान केन्द्र, मोबाईल पार्टी, अतिसंवेदनशील / संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर तथा सैक्टर सूपरवाईजरी अधिकारी, पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारियों एवं क्षेत्र में संघन व प्रभावी गस्त एवं प्लैग मार्च में नियोजित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप चुनाव बिना किसी भय के स्वतंत्र, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाये गये ।
आम चुनाव 2021 में जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में धर्मेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण के सुपरवीजन में चुनाव प्रबंधन कार्य एवं नियोजित जाप्ते की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त रामकुमार कस्वां, अति. पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली, ज्ञान प्रकाश नवल अति. पुलिस अधीक्षक दूदू, श्रीमती सुमन चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह अति पुलिस अधीक्षक, एसआईयूसीएडब्लू जिला जयपुर ग्रामीण को सैंक्टर पुलिस अधिकारी व समस्त वृत्ताधिकारीगण एवं पुलिस निरीक्षकगण, थानाधिकारियों को सुपरवाईजरी पुलिस अधिकारी / सहायक सुपरवाईजरी पुलिस (Police) अधिकारियों को चुनाव प्रबंध में लगाया गया।
आम चुनाव 2021 (Panchayat Chunav 2021) पुलिस (Police) अधिकारियों व कार्मिको द्वारा कड़ी मेहनत सूझबूझ एवं निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने में सभी का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय रहने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) , जयपुर ग्रामीण द्वारा सभी को शुभकमना देते हुये होसला हफजाई हेतु प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।