
जयपुर। जयपुर आयुक्तालय (Jaipur Commissionerate) के चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने शहर से कल दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक के अपहरण (Kidnapping) मामले का 6 घंटो में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अपह्रत युवक को झुंझुनु से दस्तयाब कर तीन अपहरणकर्ताओं (Kidnapping) को हिरासत मे ले लिया है जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस पकड़ से दूर है जिसकी तलाश जारी है।। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) जयपुर पश्चिम श्रीमती ऋचा तोमर ने बताया कि कल दिनांक 23-08-2021 को समय सांय 5 बजे पीसीआर जयपुर से जरिये वायरलैस इत्तला मिली की कुछ व्यक्ति पटवारियो का मौहल्ला चौमू से एक व्यक्ति को जबरदस्ती गाडी मे डालकर ले गये। सूचनाकर्ता महिला को उसके मकान मे बाहर ताला देकर बंद कर गये।


उन्होने बताया कि इस संबंध मे कल दिनांक 23.08.2021 को देर सायंकाल परिवादीया पूनम सैन निवासी गांव गणपतपुरा थाना मानसरोवर (Mansarovar Police Station) जयपुर हाल निवासी वार्ड न. 11 पटवारियों का मौहल्ला चौमू ने पुलिस थाना चौमू पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिंनाक 23-08-2021 को समय करीबन 3.30 बजे मेरे मकान पर दो-तीन व्यक्ति गाडी मे सवार होकर आये व मेरे पति के साथ मारपीट करते हुये मेरे को घर में बंद करके और बाहर से ताला लगा दिया व मेरे पति को जबरदस्ती उठा (Kidnapping) कर ले गये। इस पर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि इस पर सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) राजेन्द्र सिहं निर्वाण को विशेष दिशानिर्देश दिये गये व थानाधिकारी हेमराज सिहं गुर्जर के नेतृत्व एक टीम गठित गई। गठित टीम ने सभी प्रकार के संसाधनो का प्रयोग करते हुये अपहरणकर्ताओं (Kidnapping) कपिल शर्मा निवासी गांव नांद थाना सदर जिला झुंझुनु हाल प्लॉट नम्बर 95ए जीण नगर थाना कोतवाली जिला झुंझुनु, हरिसिहं निवासी ग्राम भरवाडी थाना दयपुरवाटी जिला झुंझुनु हाल 1/136 हाउसिहं बोर्ड थाना कोतवाली जिला झुंझुनु (Jhunjhunu) व राहुल कुलहरी निवासी ए-48 बसंत विहार थाना कोतवाली जिला झुंझुनु को झुंझुनु से हिरासत में लिया। उनके कब्जे से अपह्रत युवक कन्हैयालाल को सकुशल मुक्त कराया गया। पुलिस ने वारदात मे काम मे लिया गया वाहन स्कोर्पियो को भी जब्त किया है। पुलिस एक अन्य मुल्जिम हरकेश भूरिया की तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि अपहरण (Kidnapping) की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त कपिल शर्मा व हरिसिहं धायल अपह्रत कन्हैयालाल सैन के उधार दिये गये रूपये मांगते थे, जब कन्हैयालाल सैन द्वारा अभियुक्तगण को रूपये नही दिये तो उक्त दोनो अभियुक्तगणो ने अपने अन्य साथी राहुल कुल्हरी व हरकेश भूरिया के साथ मिलकर कन्हैयालाल सैन का अपहरण (Kidnapping) करने की योजना बनाई। कल दिनांक 23-08-2021 को सायं करीब 3.30 बजे के आस-पास वाहन स्कोर्पियो मे बैठकर चौमू आये व कन्हैयालाल सैन के किराये के मकान की रैकी कर घर मे घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुये जबरदस्ती गाडी मे बैठाकर झुंझुनु की तरफ चले गये व जाते-जाते उसकी पत्नी पूनम सैन को उसके मकान मे बंद करके बाहर से ताला लगाकर चले गये।