
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कोटपूतली थाना (Kotputli Police Station) क्षेत्र के ग्राम नांगल पण्डितपुरा में पुलिस (Police) द्वारा पीछा किये जाने पर हत्या (Murder) के मामले में फरारी काट रहे ईनामी अपराधी ने बाजरे के खेत में अपने ही अवैध देशी कट्टे से गोली मारकर की आत्महत्या (suicide) करली। पुलिस ने बताया कि पुलिस थाना खेतडी (Police Station Khetri) के हत्या के प्रकरण मे फरार 5000/ रू का ईनामी अपराधी हत्या, लूट (Loot), डकैती (Robbery) व चोरी (Theft) सहित विभीन्न संगीन अपराधो में लिप्त था।


जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 12/10/2021 की शाम पुलिस को गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक स्कार्पियों में कुछ बदमाश लडके बानसूर की तरफ से कस्बा कोटपूतली की तरफ आ रहे है। सूचना पर राकेश सउनि द्वारा बानसूर रोड पर नाकाबंदी प्रारम्भ कर निगरानी शुरू की गई। इसी दौरान सूचना मिली कि उक्त स्कार्पियो चतुर्भुज की तरफ चली गई है जिस पर वाहन का पीछा करते हुये गांव चतुर्भुज बामणवास होते हुये नागाजी की गोर होते हुये नांगल पण्डितपुरा से पहले अपराधियों द्वारा स्कार्पियो को कच्चे रास्ते में ले जाया गया। अपराधी वाहन छोड़कर बाजरे के खतो मे घूस गये।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस (Police) टीम द्वारा बाजरे के खतो में सघनता से तलाश की गई। तलाशी के दौरान बदमाशो द्वारा एक फायर किया गया। पुलिस टीम (Police Teem) ने घटना की संपूर्ण जानकरी थानाधिकारी को दी गई। जिस पर वृताधिकारी वृत कोटपूतली, थानाधिकारी कोटपूतली जाप्ता के मौके पर जाकर चिन्हित बाजरे के खेतो में घेराबंदी डालकर ड्रॅगन लाईटो एवं वाहनों की लाईटो से अपराधियों की तलाश की गई। तलाशी के दौरान बाजरे के खेत में अपराधियों द्वारा पुन फायर किया गया। बाजरे के खेत में घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश की गई तो एक अपराधी ने स्वयं के सिर में देशी कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या (Suicide by Shooting) कर ली।
घटना की जानकारी लगते ही जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर, एडीएम कोटपूतली , एस डी एम साहब , तहसीलदार साहब मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया । पुलिस ने मृतक रूपचन्द उर्फ सुखा निवासी दूधवा थाना खेतडी जिला झुन्झुनु के चाचा द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस (Police) को मृतक के पास से एक देशी कट्टा तथा पांच जिन्दा कारतूस व एक खाली केश मिला है।