छात्रा से मोबाईल लूट कर भागे दो अपचारी बालकों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, बिना नम्बरी बाईक जब्त

चंदवाजी थाना पुलिस (Police) ने छात्रा से मोबाइल लूट कर भागे दो अपचारी बालकों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा व बिना नंबर की बाइक जब्त की।
चंदवाजी थाना पुलिस (Police) ने छात्रा से मोबाइल लूट कर भागे दो अपचारी बालकों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा व बिना नंबर की बाइक जब्त की।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के चंदवाजी थाना (Chandwaji Police Station) पुलिस (Police) ने छात्रा से मोबाइल लूट कर भागे दो अपचारियों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। पुलिस ने बिना नम्बर की बाईक जब्त कर दोनों अपचारी बालको को निरूद्ध किया है। वही पुलिस (Police) ने अपचारियों से छात्रा का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर कि शाम को मेरठ, उतरप्रदेश निवासी धारणा भाटिया ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मैं वर्तमान में निम्स यूनिवर्सिटी चंदवाजी (NIMS University Chandwaji) जयपुर (Jaipur) से पढ़ाई कर रही हूँ। मैं चिताणुं रोड पर निजी पीजी में रहती हूँ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आज दिनांक 12.10.2021 समय करीब शाम 8 बजे मैं अपने पीजी से दूध व सब्जी लेने दुकान पर जा रही थी तब पीछे से मोटर साईकिल पर दो लड़के आये और हाथ से फोन छीनकर चंदवाजी की तरफ भाग गये। छात्रा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जमवारामगढ वृताधिकारी लाखन सिंह मीणा के निर्देशन में चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस (Police) ने मिनटों में ही अभियुक्तों की धरपकड़ के लिये पुलिस गश्ती जीप, हाईवे ट्रैफिक टीम एवं बाईक पर कानिस्टेबल की टीम मुलजिमों की तलाश में निकल गई । इसी दौरान पुलिस (Police) थाने व निम्स के बीच हाईवे स्थित भूरी डूंगरी के पास अस्थायी नम्बर की नई बाईक आती दिखाई दी जिसे आरोपियों ने भगाना चाहा। लेकिन पुलिस टीम ने बाईक को घेर कर दोनों आरोपियों को निरूद्ध कर लिया।

उन्होंने बताया कि अपचारी बालक जमवारामगढ़ (Jamvaramgarh) क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनकी उम्र 14 व 17 साल है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से मोबाईल फोन बरामद कर बाईक जब्त कर ली है। अपचारी बालकों को बाल सम्बल संस्थान सिरोही (Sirohi) में बाल कल्याण अधिकारी की निगरानी में रखवाया जाकर जरूरी पूछताछ की जा रही है जिन्हें बुधवार को बाल न्यायालय में पेश किया गया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *