प्रेम संबंधों में बाधा बने पति की प्रेमी ने की हत्या

Wife's lover murdered husband who is obstructing in love relationship
Wife’s lover murdered husband who is obstructing in love relationship
  • हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का किया प्रयास.
  • जयपुर ग्रामीण पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
  • थाना कोटपूतली में करीब 2 दिन पूर्व हुए लालाराम मीणा के ब्लाइण्ड मर्डर का खुलासा.
  • पुलिस ने प्रेमी व उसके दो साथियों को किया गिरफ्तार.
  • पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिकअप को किया बरामद.
  • घटना से करीब 15 दिन पूर्व भी किया गया था हत्या का प्रयास.

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर (Blind Murder) का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त जीप को बरामद कर लिया है। प्रेम संबंधों में रोड़ा बने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के पति की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था।

महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एस. सेंगाथिर (आईपीएस)(IPS) एवं जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा, (आईपीएस) ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस थाना कोटपूतली क्षेत्र में 21- 22 अगस्त की रात्रि को राजनोता रोड़ दादुका मोड पर मृतक लालाराम की लाश मिली थी। घटनास्थल का मुआवना करने पर पृथम दृष्टया मुल्जिमो द्वारा घटना को एक्सीडेंट (Accident) का रूप देने के प्रयास किये जाने का प्रतीत हुआ। पुलिस द्वारा हत्या का अंदेशा होने से एफएसएल टीम (FSL Team) को भी मौके पर बुलाया गया मृतक का पोस्ट मार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया तथा थाना कोटपूतली पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

घटना की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली रामकुमार कस्वा के निर्देशन में तथा वृत्ताधिकारी वृत्त कोटपूतली दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में रविन्द्र कुमार, उ.नि आई.सी. थाना कोटपूतली के नेतृत्व में थाना से वारदात के खुलासे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा अपने अथक प्रयास द्वारा ब्लाइण्ड मर्डर का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व मुल्जिमान के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जप्त किया गया।

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा:-

पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किये गये। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। विशेष साइबर तकनीकी का प्रयोग किया गया एवं आसूचना संकलन कर सूचना जुटाई गई तो यह तथ्य सामने आया कि मृतक लालाराम को मुल्जिमान द्वारा बार बार फोन कर अपने पास बुलाया गया था। तब उक्त संदिग्धों के खिलाफ गठित टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर आसूचना संकलन की गई। पुलिस द्वारा संदिग्धों की सीडीआर का विश्लेषण किया गया व संदिग्धों की तलाश प्रारम्भ की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों के अपने स्थानो से रूहपोश होना पाया गया व मृतक के परिवारजनों द्वारा भी शंका जाहिर की गई।

Wife's lover murdered husband who is obstructing in love relationship
Wife’s lover murdered husband who is obstructing in love relationship

गठित टीम ने संदिग्धों की तलाश हेतु दबिश दी तथा तीनो मुलजिमों को अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। वारदात का खुलासा करते हुये तीन आरोपियों खेमसिंह उर्फ नरेन्द्र उर्फ मामनसिंह पुत्र कैलाश सिंह, जाति राजपुत, उम्र 24 साल, निवासी सल्ला जी ढाणी, तन करोडी, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर, प्रहलाद पुत्र मोठुराम, जाति बावरिया, उम्र 21 साल, निवासी तेवडी, थाना विराटनगर, जिला जयपुर व कमलेश पुत्र रामसहाय, जाति बावरिया, उम्र 19 साल, निवासी भुढला, थाना तुंगा, जिला जयपुर शहर को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप को बरामद किया गया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम:-

मुल्जिम खेमसिंह ने मृतक लालाराम को चौकी गोरधनपुरा से मृतक की पिकअप की सर्विस कराने के बहाने से पैसे लेकर बुलाया लेकिन मृतक लालाराम ने चौकी गोरधनपुरा में ही अपने मित्र से पैसे दिलवाने की बात कही , पर वहां पैसे नही मिले । इसके बाद मृतक ने बाद में आकर पैसे देने की बात कही । मुल्जिम ने मृतक लालाराम को कोटपूतली बुलाया । मृतक लालाराम स्वंय की स्कूटी से कोटपूतली आ गया। तब मुल्जिम द्वारा स्वंय का जन्म दिन होने की बात कही व शराब खरीदी तथा दोनों मृतक की स्कूटी पर बैठकर मुल्जिम द्वारा केशवाना में लिये गये किराये के कमरे पर चले गये। जहाँ पर दो अन्य आरोपी पहले से ही मौजूद थे। मृतक को अत्यधिक मात्रा में शराब पिलाई गई। इस पर मृतक द्वारा उल्टी कर दी गई।

मृतक को खाना खिलाने के बहाने से मुल्जिम मृतक को स्कूटी पर लेकर आये। स्कूटी खेमसिंह उर्फ नरेन्द्र उर्फ मामनसिंह चला रहा था तथा बीच में मृतक को बिठा लिया व पीछे कमलेश बावरिया मृतक लालाराम को पकड़ कर बैठ गया। तथा प्रहलाद बावरिया स्कूटी के पीछे पीछे पिकअप को लेकर आया। मुल्जिम मृतक को लेकर केशवाना से चलकर कोटपूतली होते हुये बानसूर रोड पर चलकर बानसुर टोल से गुजर कर बानसूर रोड से होते हुये मृतक लालाराम को बास दयालपुर गांव के पास सुनसान रोड़ पर लेकर गये। बीच रास्ते में मुल्जिमों द्वारा हत्या करने के लिये एक पत्थर पिकअप में रख लिया । मौके पर पहुंच मृतक को अत्यधिक नशा होने के कारण मृतक रोड़ के पास में ही लेट गया तब मुल्जिम खेमसिंह ने लेटे हुये मृतक लालाराम के सिर पर दो बार पत्थर का वार किया। जिससे मृतक के सिर से खुन बहने लग गया।

मुलजिम लालाराम को मृत समझ कर मृतक को पीकअप में डालकर हत्या को एक्सीडेन्ट का रूप देने के लिये मृतक को राजनोता रोड पर ले आये। इस दौरान पीकअप प्रहलाद बावरिया व स्कूटी को खेमसिंह चला रहा था। मृतक लालाराम को राजनोता रोड दादू का मोड के पास मैन रोड़ पर लाकर मृतक लालाराम की बॉडी को सड़क पर लिटा कर व स्कूटी को पास में पटक कर पिकअप के ड्राईवर साईड वाले पिछले टायर को मृतक के सिर पर चढा दिया व हत्या को एक्सीडेन्ट का रूप देने की कोशिश की गई। इसके बाद मुल्जिम पिकअप को लेकर वहाँ से फरार हो गये।

प्रेम संबंध के चलते घटना को दिया अंजाम :-

मुल्जिम खेमसिंह का मृतक लालाराम की पत्नी के साथ प्रेम सम्बन्ध थे। जिसका पता मृतक लालाराम को चल गया तो मृतक ने अपनी पत्नी को सम्बन्ध नही रखने को कहा था। लेकिन मुल्जिम खेमसिंह मृतक कि पत्नी से सम्बन्ध विच्छेद नही करना चाह रह था। इस कारण मृतक लालाराम को अपने रास्ते से हटाने के लिए खेमसिंह ने अपने साथी प्रहलाद बावरिया व कमलेश बावरिया की सहायता से मृतक लालाराम को अपने कमरे पर ले जाकर, शराब पिलाकर मृतक को सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या कर दी व शव को राजनोता रोड़ दादुका मोड पर पटक दिया।

टीम में शामिल सदस्य :-

पुलिस द्वारा गठित टीम में रामकुमार कस्वां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण, दिनेश कुमार यादव, वृत्ताधिकारी वृत्त कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण, रविन्द्र कुमार, उ.नि., पुलिस थाना कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण, सतपाल सिंह, हैड कानि., पुलिस थाना कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण, राजकुमार, कानि., पुलिस थाना कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण, रामानन्द कानि., पुलिस थाना कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण, कमलेश कुमार कानि., पुलिस थाना विराटनगर, जिला जयपुर ग्रामीण, राकेश कुमार, स.उ.नि., पुलिस थाना कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण, कुंवर सिंह, स.उ.नि., पुलिस थाना कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण, जमशेद कानि., पुलिस थाना कोटपूतली, जिला जयपुर ग्रामीण, विरेन्द्र कुमार, हैड कानि., साईबर सैल प्रभारी, जिला जयपुर ग्रामीण व मुखराम हैड कानि., पुलिस थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *