जयपुर। गलता गेट थाना (Galta Gate Police Station) क्षेत्र में झूला झूलने की छोटी सी बात पर दो सगे भाईयो की हत्या (Murder) करने का आया है। पुलिस (Police) ने प्रकरण में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 04.05.2022 को पुलिस थाना गलतागेट पर आरोपीगण द्वारा आमिर खान व अमिन के साथ तलवारो व डण्डो से मारपीट करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना गलतागेट आरोपीगण की शीघ्र दस्तयाबी बाबत सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज के निर्देशन में गलतागेट थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस रामगंज थानाधिकारी भूरी सिंह मय टीम, आमेर थानाधिकारी शिवनाराययण मय टीम, थानाधिकारी जयसहिपुरा खोर सत्यपाल मय टीम व डीएसटी टीम जयपुर उत्तर प्रभारी रामफूल मय डीएसटी की टीम गठित की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गम्भीर घातक हथियारों से लैस होकर मारपीट (Murder) की गई तथा गम्भीर घातक चोटो की वजह से दोनो घायल आमिर खान व अमिन की सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु (Murder) हो गयी। मृतकों के पिता की रिपोर्ट पर गलतागेट थाने पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
गठित टीम द्वारा घटना घटित होने के 24 घण्टे के अन्दर नामजद अभियुक्तगण तोफिक खान निवासी दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना गलतागेट, जुबेर उर्फ झिंगर निवासी दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना गलता गेट, तोसिफ अली निवासी दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना गलतागेट, अरशद खान निवासी जायदा मस्जिद के पास पुलिस थाना गलतागेढ़ व मोहम्मद सरफराज निवासी बासबदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट को पुलिस हिरासत में लेने में सफलता हासिल की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपीगण शातिर बदमाश है जिनमे से अभियुक्त जुबेर उर्फ झीगर पुलिस थाना गलतागेट का हिस्ट्रीशीटर है तथा अन्य अभियुक्तगण के खिलाफ भी काफी प्रकरण दर्ज है। आरोपियों द्वारा झूला झूलने की छोटी सी बात को लेकर मृतकों के साथ घातक हथियारों से एक राय होकर वार किया गया है जिससे मृतकों की इलाज के दौरान मृत्यु (Murder) हो गयी। अभी तक के अनुसंधान से प्रथम दृष्टया शाम को लगभग 4 पीएम के आसपास झुला झुलने की बात को लेकर अयान और दोनो भाई अमीर (26 साल) और अमिन (29 साल) के बीच झगड़ा हो गया। इसके पश्चात अयान वहां से निकलकर जुबेर व उसके साथियों को बुलाकर ले गया आते ही सबने अमीर और अमीन के साथ मारपीट की। घटना के आस पास के कैमरों से मुख्य साक्ष्य प्राप्त हुये है। FSL टीम द्वारा भी साक्षय संकलन किया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जावेगी।