जयपुर। चौमूं नगरपालिका (Municipality) क्षेत्र में इन दिनों जलदाय विभाग की पानी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिसके चलते अब लोग विरोध प्रदर्शनों पर उतर आये है। हाल ही में कुछ दिन पूर्व वार्ड 20 के पार्षद भी रेल्वे स्टेशन सड़क को जाम लगाकर बैठे थे।
पांच दिन पूर्व ही नगरपालिका (Municipality) में कांग्रेस (Congress) बोर्ड का एक साल होने पर एक साल बेमिसाल के नाम से पालिका द्वारा लाखों रूपये खर्च कर जश्न मनाया गया। इस दौरान पालिका चेयरमैन ने विकास की बात करते हुए मंच से अपने उद्बोधन में कहा था कि हमने करोड़ो रुपयों की लागत से पानी की व्यवस्था की। हम हर घर तक सड़क व नल पहुचायेंगे। उन्होंने अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की बात कही।
वही दूसरी ओर आज नगर के परकोटे के वार्ड नम्बर 24 की महिलाओं ने उनके तमाम दावों की पोल खोलते हुए नगरपालिका (Municipality) में विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि हमारे वार्ड में ना सड़क है और ना ही पानी की व्यवस्था। महिलाओं का आरोप है कि जब भी वो नगरपालिका (Municipality) में चेयरमैन जी से शिकायत करने आते है वो भाग जाते है। उन्होंने कहा कि हमारी समस्या आज से नहीं है 5 साल से हमारी ये समस्या है।
उन्होंने कहा कि आज हम फोन पर चेयरमैन जी के बारे में मालूम करके आये थे लेकिन हमें देखते ही भाग गए। अब ऐसे में पानी की समस्या के लिए वार्ड की महिलाएं किससे गुहार लगाए।