पानी के लिए विरोध: महिलाओं का आरोप चेयरमैन जी देखते ही भाग जाते है, नगरपालिका के वार्ड 24 में पानी व सड़क की समस्या लेकर पहुंची थी महिलाएँ

वार्ड नम्बर 24 की महिलाओं ने नगरपालिका (Municipality) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
वार्ड नम्बर 24 की महिलाओं ने नगरपालिका (Municipality) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

जयपुर। चौमूं नगरपालिका (Municipality) क्षेत्र में इन दिनों जलदाय विभाग की पानी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिसके चलते अब लोग विरोध प्रदर्शनों पर उतर आये है। हाल ही में कुछ दिन पूर्व वार्ड 20 के पार्षद भी रेल्वे स्टेशन सड़क को जाम लगाकर बैठे थे।

पांच दिन पूर्व ही नगरपालिका (Municipality) में कांग्रेस (Congress) बोर्ड का एक साल होने पर एक साल बेमिसाल के नाम से पालिका द्वारा लाखों रूपये खर्च कर जश्न मनाया गया। इस दौरान पालिका चेयरमैन ने विकास की बात करते हुए मंच से अपने उद्बोधन में कहा था कि हमने करोड़ो रुपयों की लागत से पानी की व्यवस्था की। हम हर घर तक सड़क व नल पहुचायेंगे। उन्होंने अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की बात कही।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वही दूसरी ओर आज नगर के परकोटे के वार्ड नम्बर 24 की महिलाओं ने उनके तमाम दावों की पोल खोलते हुए नगरपालिका (Municipality) में विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि हमारे वार्ड में ना सड़क है और ना ही पानी की व्यवस्था। महिलाओं का आरोप है कि जब भी वो नगरपालिका (Municipality) में चेयरमैन जी से शिकायत करने आते है वो भाग जाते है। उन्होंने कहा कि हमारी समस्या आज से नहीं है 5 साल से हमारी ये समस्या है।

उन्होंने कहा कि आज हम फोन पर चेयरमैन जी के बारे में मालूम करके आये थे लेकिन हमें देखते ही भाग गए। अब ऐसे में पानी की समस्या के लिए वार्ड की महिलाएं किससे गुहार लगाए।

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर …

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *