जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस (Mahesh Nagar Police Station) ने वाहन चोरी (Thieves) के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो शातिर चोरों (Thieves) सहित चोरी (Stole) के वाहन खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों के दो चौपहिया वाहन व एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस का अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police, Jaipur South) मृदुल कच्छावा ने बताया कि जयपुर (Jaipur) दक्षिण में बढ़ रही लगातार वाहन चोरी की (Thieves) वारदातो पर अंकुश लगाने व उक्त वारदातों की रोकथाम हेतु। सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला भोपाल सिंह भाटी के मार्गदर्शन में महेश नगर थानाधिकारी सज्जन सिंह कविया के नेतृत्व में थाना स्तर पर ही एक विशेष टीम का गठन कर अपने इलाके में व शहर में बढ़ रही वारदातो पर प्रभावी रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया।
टीम ने वाहन चोरी (Thieves) के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूर्व में चालान शुदा अपराधियों को चिन्हित कर दो वाहन चोर लेखराज मीणा व छोटू राम रैगर व एक चोरी के वाहन खरीदने वाला चैनसिंह को चोरी (Thieves) किये गये चौपहिया व दुपहिया वाहनो के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिन्होंने जयपुर शहर में ऋषिराज मीणा के साथ मिलकर बजाज नगर, मालवीय नगर, जवाहर सर्किल, मुहाना, मोती डूंगरी, कानोता, बस्सी, आदि जगहों से भी चौपहिया/ दुपहिया वाहन चोरी (Thieves) की वारदात करना कबुल किया है, जिनके कब्जे से चोरी की एक बॉलेरो पिकअप, एक थार महिन्द्रा, एक स्कूटर एक्टिवा, बरामद की गई। उक्त आरोपी लेखराज मीणा व छोटू राम रैगर ने कुख्यात वाहन चोर व चैन स्नैचर ऋषिराज मीणा के साथ मिलकर जयपुर शहर में लगभग दो दर्जन चोपहिया व दुपहिया वाहन चोरी करने की वारदात की है।