शराबियों के पीछे हाथ धोकर पड़ा ये चोर: शराबियों की बाइक चुराकर तीन से पाँच हजार रुपये में बेच दिया करता था, दर्जनभर वारदातों को दे चुका अन्जाम

करधनी थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह (Thief Gang) का पर्दाफाश कर एक वाहन चोर (Thief) को गिरफ्तार किया व एक नाबालिक किशोर को निरुद्ध किया।
करधनी थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह (Thief Gang) का पर्दाफाश कर एक वाहन चोर (Thief) को गिरफ्तार किया व एक नाबालिक किशोर को निरुद्ध किया।

जयपुर। करधनी थाना पुलिस (Kardhani Police Station) ने शातिर वाहन चोर गिरोह (Thief Gang) का पर्दाफाश कर एक वाहन चोर (Thief) को गिरफ्तार किया व एक नाबालिक किशोर को निरुद्ध किया। पुलिस (Police) ने आरोपी से पिछले 20 दिनों में शराब ठेकों के सामने से चुराई गई 6 मोटर साईकिले बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिससे ओर भी वारदातें खुलने की सम्भावना है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (West)) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 17.01.2022 व 18.01.2022 को दो दिन में ही खोरा बिसल शराब के ठेके के सामने से लगातार चार मोटर साईकिल चोरी (Thief) होने की वारदात को गम्भीरता से लेकर वाहन चोरी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा प्रमोद कुमार स्वामी के निर्देशन में करधनी थानाधिकारी बी. एल. मीना के नेतृत्व में थाना करधनी की एक विशेष टीम गठित की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गठित टीम द्वारा कानाराम निवासी प्लॉट नं. 19, बालाजी नगर दौलतपुरा रोड थाना हरमाडा जयपुर (Jaipur) को चोरी की मोटर साईकल सहित धर दबोचा । मुलजिम कानाराम की सूचना पर उसके घर में छुपाकर रखी चोरी की 5 मोटर साईकिले बरामद की गई है। एक किशोर को चोरी की मोटर साईकिल सहित खोरा बिसल में गठित टीम द्वारा निरुद्ध किया गया। मुलजिम ने पूछताछ पर बताया कि वह चोरी गई मोटर साईकिलो के पार्ट खोलकर फेरी वाले कबाडियों को बेचने की फिराक में था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे ओर भी वारदातें खुलने की सम्भावना है।

तरीका वारदात:

पुलिस ने बताया कि कानाराम शराब के ठेकों पर जाकर बैठ जाता है तथा वहाँ रैकी करके शराब पीने बैठने वाले लोगो की बाईक चुरा (Thief) लेता है तथा तीन से पाँच हजार रुपये में बेच देता है। मोटर साईकिलो के पार्टस अलग अलग कर बेच देता है। पिछले 20 दिनों में शराब ठेकों के सामने से चुराई गई 6 मोटर साईकिले बरामद की जा चुकी है। मुलजिम से पूछताछ की जा रही है जिससे ओर भी वारदातें खुलने की सम्भावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *