जयपुर। गोविंदगढ़ थाना पुलिस (Govindgarh Police Station) ने बावरिया गैंग के दो सदस्यों को चोरी (Theft) की वारदात में गिरफ्तार है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की दर्जनों वारदातें करना कबूला किया है। पुलिस आरोपियों से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 29.09.2021 को आलीसर थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी नाथूलाल ने थाने पर रिपार्ट इस आशय की पेश की कि मेरे खेत पर 80 फव्वारा नोजल मुंगफली व ग्वार की फसल में चल रहे थे जिनकी 80 नोजल पीतल की दिनांक 28.09.2021 की रात्रि को कोई अज्ञात चोर (Theft) खोलकर ले गया है आदि।
इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अभियुक्तों को ट्रैस आउट करने हेतु गोविन्दगढ पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका के सुपरविजन में गोविन्दगढ थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने संबंधित अभियुक्तो राकेश बावरिया निवासी दम्बा का बास थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर व सुभाष उर्फ पिथ्या निवासी गेसकान थाना भाबरू जिला जयपुर को नामजद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो ने ईलाका थाना गोविन्दगढ व सामोद से दर्जनो चोरी (Theft) की वारदात करना कबूल किया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तगणो द्वारा दिन मे रैकी कर खेतों में लगे फव्वारो के नोजलो व रात्रि में सुनसान जगह पर स्थित ट्रांसफार्मरो की लाईट को फॉल्ट कर ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा कर उसमे से तेल व कॉपर के तारों की चोरी (Theft) कर ले जाते हैं।