
जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने मारपीट व हत्या (Murder) के प्रयास में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) आरोपियों से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 01.01.2022 को राधास्वामी बाग बराला हॉस्पिटल के पास चौमूं निवासी परिवादी बबलू ने थाने में एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 31.12.2021 को शाम को मेरा बड़ा भाई महेन्द्र कुमार बराला शाम समय करीब 6 बजे हमारे मेडिकल विराज स्टोर से शाम के समय पर मरीज कम थे तो मेरा भाई मुझे बोला कि बबलू मेडिकल से मरीज कम है तो मैं रामरतन देवन्दा ऊर्फ कालू के साथ चौमूं जाकर आता हूं।


उससे मेरी बात हुयी है वह मेरे पास आ रहा है तो जल्दबाजी में मेडिकल का पूरे दिन की राशि लगभग 28,000 से 30,000 रुपये मेरे भाई महेन्द्र कुमार बराला के पास ही था फिर कुछ देर बाद ही रामरतन देवन्दा चौराहा पर आ गया फिर उसके साथ चला गया।
उसके बाद लगभग 9.45 बजे रात्रि को रामरतन देवन्दा ने मुझे फोन किया तेरे भाई के साथ बहुत से लोगों ने मिलकर एकराय होकर पाईप व धारदार कुल्हाड़ी फरसी सरियों से मारपीट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हम सब मिलकर आज महेन्द्र कुमार बराला को जान से खत्म (Murder) करके रहेगें जो वह व्यक्ति है अंकित नेटवाल, विकास घोसल्या, सतीश गुढा, गौतम झाझडा, कमल घोसल्या विक्रम मीणा व 4-5 अन्य लोग गाड़ी में सवार होकर आये। इसको जान से खत्म (Murder) करने पर उतारू हो रहे हैं। मेरे भाई के मेडिकल के पूरे दिन का पेमेन्ट करीब 28,000 से 30,000 रुपये मेरी जेब से निकाल लिये व मेरे गले की चैन की तोड़ ली आदि।
उन्होंने बताया कि इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह निर्वाण के सुपरविजन में व चौमू थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में क्रोस्ता सउनि, हैड कानि रामसिंह, हैड कानि ख्यालीराम, हैड कानि राकेश कुमार , कानि अमित कुमार, कानि अनुप कुमार व कानि महिपाल की एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
गठित टीम ने घटना का खुलासा कर अंकित नेटवाल निवासी नेटवालों की ढाणी जैतपुरा पुलिस थाना चौमू जयपुर (Jaipur) , विकास निवासी झालरों की ढाणी जैतपुरा पुलिस थाना चौमूं जयपुर व कमल निवासी झालरों की ढाणी जैतपुरा पुलिस थाना चौमू को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की जिन्होंने घटना करना स्वीकार किया जिस पर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।