जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस (Murlipura Police Station) ने दिगम्बर जैन मंदिर (Digambar Jain Mandir) से छत्र व वेदी का सामान चुराने (Stole) वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपी के कब्जे से जैन मंदिर से चुराये (Stole) गये छत्र व वेदी का माल भी बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर (Deputy Commissioner of Police, District Jaipur West) पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 23.01.2022 को परिवादी धर्मचन्द जैन ने दर्ज करवाया कि दिगम्बर जैन मंदिर मुरलीपुरा से एक अज्ञात व्यक्त मंदिर की वेदी से चांदी का किमती सामान चुरा (Stole) कर ले गया। आज दिनांक 23-01-22 को जब पूजा के लिए मंदिर खोला गया तथा सामानों की जांच की गई तो पाया की कीमती सामान चोरी चला गया हैआदि। इस पर रिपोर्ट प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई ।
उन्होंने कि सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा प्रमोद कुमार स्वामी के सुपरविजन मे मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास में लगे हुये सीसीटीवी कैमरों के फुटेंजो के आधार आरोपी की तलाश की गई।
आरोपी विशाल स्वामी निवासी प्लाट न डीडी 27 विश्वकर्मा कालोनी शास्त्री नगर पुलिस थाना भटटा बस्ती जयपुर (Jaipur) से प्रकरण में पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जैन मंदिर से चुराये (Stole) गये छत्र व वेदी का माल बरामद किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। मुल्जिम पूर्व से चालानशुदा है।