
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को यहां राजभवन में आयोजित समारोह में 11 केबिनेट एवं 4 राज्य मंत्रियों (Council of Ministers) को पद एवं गोपनीयता की शपथ (Oath) दिलाई।
राज्यपाल मिश्र ने समारोह में हेमाराम चौधरी, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश बैरवा, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविन्दराम मेघवाल एवं शकुन्तला रावत को केबिनेट मंत्री के पद की शपथ दिलाई। इसके बाद राज्यपाल ने बृजेन्द्र सिंह ओला, मुरारीलाल मीणा, राजेन्द्र गुढ़ा एवं जाहिदा खान को राज्य मंत्री के पद की शपथ दिलाई। जानिए मंत्रीपरिषद के नव नियुक्त सदस्यों का संक्षिप्त जीवन परिचय…


ममता भूपेश
ममता भूपेश का जन्म झुंझुनू जिले के इस्लामपुर में 28 जून, 1973 को हुआ। इनके पिता स्वर्गीय अमीचन्द भूपेश थे। इनका विवाह डॉ. घनश्याम बैरवा के साथ 12 दिसम्बर, 1994 को हुआ। इनके एक पुत्र तथा एक पुत्री हैं। इन्होंने बी.ए. किया है। इनका व्यसाय कृषि है। ये दौसा जिले की सिकराय तहसील के सिकन्दरा ग्राम की रहने वाली हैं। ये वर्तमान में सिकराय से विधायक हैं।
महेश जोशी
महेश जोशी का जन्म 14 सितम्बर, 1954 को जयपुर (Jaipur) में हुआ था। इनके पिता स्वर्गीय मूलचन्द जोशी थे। जोशी का विवाह 7 मई, 1987 को हुआ। इनकी धर्मपत्नि कौशल जोशी हैं। इनके एक पुत्र है। ये व्यापार करते हैं। इन्होने एम.ए. और एम.जे.एम.सी की डिग्रीया प्राप्त की हैं। जयपुर के ही रहने वाले जोशी का जयपुर में रेल्वे स्टेशन के पास ,बी-20 सैन कॉलोनी में निवास स्थान है।
गोविन्द राम मेघवाल
खाजूवाला बीकानेर से विधायक गोविन्द राम मेघवाल का जन्म 20 जनवरी, 1962 को बीकानेर (Bikaner) के पूगल में हुआ था। इनके पिता का नाम टीकूराम मेघवाल था। इनका विवाह 3 मार्च 1987 को आशा के साथ हुआ। इनके एक पुत्री और दो पुत्र हैं। पेशे से कृषक गोविन्द राम मेघवाल ने एम. ए. किया है। ये मूल रूप से बीकानेर के पूगल के ही रहने वाले है।
रामलाल जाट
रामलाल जाट का जन्म 2 मई 1955 को भीलवाड़ा जिले की हुरदा तहसील के ग्राम प्रतापपुरा में हुआ था। उनके पिता जमानालाल जाट हैं। इनका विवाह 20 नवंबर, 1983 को के साथ हुआ। शंभू देवी। जाट के दो पुत्रा और एक पुत्री है। जाट ने बी.कॉम (द्वितीय वर्ष) तक पढ़ाई की है। वर्तमान में जाट 15 वीं विधानसभा में भीलवाड़ा जिले के माण्डल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। विधायक के रूप में वे गृह समिति के अध्यक्ष और राजस्थान विधानसभा की नियम समितियों के सदस्य भी रहे हैं।
राजेन्द्र सिंह गुढा
राजेन्द्र सिंह गुढा का जन्म 19 जुलाई 1968 को झुन्झुनू (Jhunjhunu) जिले की गुढा उदयपुरवाटी तहसील में हुआ । इनके पिता का नाम माधोसिंह शेखावत है। इनका विवाह निशा कंवर के साथ 22 फरवरी 2004 को हुआ था। इनके 1 पुत्र एवं 1 पुत्री हैं। गुढा का व्यवसाय व्यापार है और इन्होंने बी.ए. तक की शिक्षा प्राप्त की है। गुढ़ा वर्तमान में उदयपुरवाती निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।
मुरारी लाल मीना
मुरारी लाल मीणा का जन्म 20 जुलाई 1960 को दौसा (Dausa) जिले के ग्राम अलीयापाड़ा में हुआ था। उनके पिता नारायण मीणा हैं। मुरारी लाल मीणा ने सविता देवी के साथ 20 जुलाई, 1984 को विवाह किया। मीना दो बेटों और 4 बेटियों के पिता हैं। मीणा ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास किया है। वर्तमान में, 15वीं विधानसभा में, वह दौसा जिले के दौसा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे 12वीं और 13वीं विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। इससे पहले 13वीं विधानसभा के दौरान वे राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान विधानसभा के सदस्य के रूप में वे लोक लेखा समिति सहित राजस्थान विधानसभा की कई समितियों के सदस्य भी रहे हैं।
रमेश चन्द मीणा
रमेश चन्द मीणा का जन्म 15 जनवरी, 1963 को ग्राम नयागांव, तहसील मंडरायल, जिला करौली में हुआ। आपके पिता शंकर लाल मीणा एवं माता केसर देवी मीणा है। आपका विवाह 09 जुलाई, 1995 को कमलेश मीणा के साथ हुआ। आपने कोटा महाविद्यलाय से बी.ई. (सिविल), अभियांत्रिकी तक शिक्षा प्राप्त की। आप तेरहवीं एवं चौदहवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं। वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए सपोटरा (करौली) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
हेमाराम चौधरी
हेमाराम चौधरी का जन्म 18 जनवरी 1948 को बाड़मेर (Barmer) जिले के बयातू भीमजी गांव में हुआ था । आपके पिता स्वर्गीय मूलराम थे। हेमाराम ने1971 में भीखी चौधरी के साथ विवाह किया । चौधरी एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं। चौधरी ने बीकॉम, एलएलबी तक पढ़ाई की है । वर्तमान में 15 वीं विधानसभा में वह बाड़मेर जिले के गुडमलानी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं । वे 7वीं 8वीं 11वीं 12वीं और 13वीं विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं । इससे पहले 13वीं विधानसभा के दौरान वे राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं ।
शकुन्तला रावत
शकुन्तला रावत का जन्म 14 नवम्बर, 1966 में हुआ। इनके पिता का नाम किशन लाल है। शकुन्तला रावत का विवाह 1 जुलाई, 1990 को विश्व सिंह के साथ हुआ। इन्होने एम.ए तक शिक्षा प्राप्त की है। इनके एक पुत्र एवं एक पुत्री है। शकुन्तला रावत विशेषाधिकार समिति की अध्यक्ष एवं कार्य सलाहकार समिति की सदस्य रही है।
जाहिदा खान
जाहिदा खान का जन्म 08 मार्च 1968 को हरियाणा के गुड़गांव जिले में हुआ था । उनके पिता स्वर्गीय चौधरी तैयब हुसैन थे, जो राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब की राज्य सरकारों में मंत्री रह चुके थे । खान ने 4 जनवरी, 1987 को जलीस खान से शादी की। वह एक बेटे और एक बेटी की मां हैं । खान ने बीकॉम, एलएलबी तक पढ़ाई की है । आप 13वीं विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं । इससे पहले आप 13वीं विधानसभा के दौरान राजस्थान सरकार की संसदीय सचिव थीं ।
महेन्द्रजीत सिंह मालवीया
महेन्द्रजीत सिंह मालवीया का जन्म 2 दिसम्बर 1960 को बांसवाडा जिले भवानीपुरा,बागीदौरा में हुआ। आपके पिता का नाम पूंजाजी है। आपका विवाह 21 जून 1987 को रेशम मालवीया के साथ हुआ।अपकी शैक्षणिक योग्यता बी.ए. है। अपके तीन पुत्र और एक पुत्री है तथा व्यवसाय कृषि है।
विश्वेन्द्र सिंह
विश्वेन्द्र सिंह का जन्म 23 जून, 1962 को भरतपुर (Bharatpur) में हुआ। आपके पिता महाराजा ब्रजेन्द्र सिंह एवं माता महारानी विदेह कौर है। आपका विवाह 15 फरवरी, 1989 को दिव्या सिंह के साथ हुआ। आपके एक पुत्र है। आपने सेन्ट्रल स्कूल, भरतपुर से मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की है। आप नौवीं, तेरहवीं एवं चौदहवीं लोकसभा में सांसद भी रहे। आप दसवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं।
टीकाराम जूली
टीकाराम जूली का जन्म 03 सितम्बर, 1980 को ग्राम काठूवास, तहसील बहरोड, जिला अलवर में हुआ। आपके पिता लेखराम ठेकेदार एवं माता चलती देवी है। आपका विवाह 13 मार्च, 1999 को गीता देवी के साथ हुआ। आपके दो पुित्रयां हैं। आपने अहीर कॉलेज, रेवाड़ी (हरियाणा) से बी.ए. (कला) तक शिक्षा प्राप्त की। आप तेरहवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं। वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए अलवर ग्रा. निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
भजनलाल जाटव
भजनलाल जाटव का जन्म ग्राम झालाटाला, वैर जिला भरतपुर में हुआ। आपके पिता गुलकन्दी लाल एवं माता मुक्ति हैं। आपका विवाह सरूपी देवी के साथ हुआ। आपके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। आपने सैकण्डरी तक शिक्षा प्राप्त की है। आप चौदहवी राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं। आप 2014-15 व 2017-18 तक अनुसूचित जाति कल्याण समिति के सदस्य भी रहे हैं। वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए वैर (भरतपुर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
बृजेन्द्र सिंह ओला
बृजेन्द्र सिंह ओला का जन्म झुन्झुनू जिले के अरडावता गांव में एक जुलाई, 1953 को हुआ। अपके पिता का नाम शीश राम ओला है। आपका विवाह 15 मार्च 1975 को डॉ. राजबाला के साथ हुआ । आपके एक पुत्र है तथा आपका व्यवसाय कृषि है। ओला ने एम.ए एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त की है। ओला विधानसभा की संदर्भ समिति के सदस्य भी रहे हैं।