
जयपुर । चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं -सामोद रेलवे स्टेशन (Chomu-Samod) पर ट्रेनों के ठहराव (Stoppage Of Trains) के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर पत्र सौंपा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीकर रेलवे स्टेशन (Sikar Railway Station) पर पैदल पुल व रिटायरिंग रूम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था जिसमे चौमूं विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने भी शिरक्कत की थी।


इस दौरान वहाँ उपस्थित जयपुर मंडल रेलवे प्रबंधक से मिलकर उन्होंने चौमूं -सामोद रेलवे स्टेशन (Chomu-Samod Railway Station) पर ट्रेनों के ठहराव के (Stoppage Of Trains) संबंध में एक पत्र सोंपा।
विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र के माध्यम से बताया कि रेलवे स्टेशन चौमूँ में कोरोना के दौरान ब्रॉड गेज रेल की सेवा प्रारंभ की गई है। पूर्व में इस स्टेशन पर मीटर गेज की रेल की 18 गाड़ियों का ठहराव था तथा यहां से लगभग 20-25 गांव के लोग रेल सेवा का उपयोग करते थे। परंतु ब्रॉड गेज की रेल (Broad Gauge Rail) सेवा प्रारंभ होने के बाद तथा कोरोना के कारण इस स्टेशन पर तीन गाड़ियों का ही ठहराव (Stoppage Of Trains) है तथा तीन ट्रेन का ठहराव भी कार्यालय समय पर नहीं होने कारण यात्री भार कम बता कर अन्य ट्रेनों का ठहराव (Stoppage Of Trains) नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यदि पूर्व की भांति प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा सायं काल 5:00 से 8:00 के मध्य तीन-तीन ट्रेनों का ठहराव (Stoppage Of Trains) इस स्टेशन पर कर दिया जाए, तो पूर्व की भांति ही हजारों की संख्या में यात्री भार मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही बांद्रा से गंगानगर, गंगानगर से बांद्रा, जयपुर से सादुलपुर तथा सादुलपुर से जयपुर (Jaipur) का ठहराव (Stoppage Of Trains) तथा पूर्व की भांति जयपुर से चूरू तथा जयपुर से रेवाड़ी की गाड़ियां पुनः प्रारंभ कर इनका ठहराव (Stoppage Of Trains) रेलवे स्टेशन चौमूं – सामोद तथा रेलवे स्टेशन गोविंदगढ़ में कर दिया जावे तो आमजन को लाभ मिलने के साथ-साथ रेलवे को भी अच्छे राजस्व की प्राप्ति होगी।