जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कालाडेरा थाना पुलिस (Kaladera Police Station) ने बायो डीजल (Bio Diesel) के नाम पर नकली डीजल (Fake Diesel) सप्लाई करने के लिये नकली डीजल तैयार कर उपलब्ध करवाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा इस प्रकरण में एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस (Police) ने नकली डीज़ल भरे टैंकर को जप्त किया जा चुका है। प्रकरण मे पुलिस का अनुसंधान जारी है।
पुलिस उप अधीक्षक गोविंदगढ़ संदीप सारस्वत ने बताया कि प्रकरण में मुख्य आरोपी गोविन्द जिंदल निवासी ढहर का बालाजी थाना विधाधरनगर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण एक आरोपी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
आपको बता दे कि दिनांक 27.10.2021 को संदीप सारस्वत पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त गोविन्दगढ़ (Govindgarh) को जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि एक टेंकर जिसमें बायो डीजल (Bio Diesel) के नाम पर ईंधन का अन्य पदार्थों से मिश्रण कर बायोडीजल के रूप में तैयार कर टेंकर में भरकर मण्डा रीको एरिया के आसपास बेचान करने की फिराक में है, जिसको तुरन्त नहीं पकड़ा गया तो उक्त टेंकर चालक उक्त मिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ इंधन को खुर्द-बुर्द कर सकता है या वहां से फरार हो सकता है। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक मय हमराही जाप्ता वाहन सरकारी के कालाडेरा पहुंचे। इसकी सूचना कालाडेरा थानाधिकारी को दी गई ।
पुलिस ने टैंकर को चारपोल डेयरी के पास बेरिकेड्स की सहायता से रुकवाया। टेंकर चालक से पूछताछ की गई। जिस पर उक्त टेंकर चालक वेदप्रकाश शर्मा ने पूछताछ में टैंकर में निश्रित पेट्रोलियम पदार्थ बायोडीजल (Bio Diesel) होना बताया। टैंकर चालक से वैध अनुज्ञापत्र, बिल बाउचर पेश करने के लिए कहा गया तो कोई अनुज्ञापत्र व बिल बाउचर नहीं होना बताया व काले ऑयल व एमटीओ से मिश्रण कर नकली बायोडीजल (Bio Diesel) तैयार करना बताया।
इस पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार व टैंकर को जप्त किया। पुलिस ने बताया कि मुल्जिम द्वारा BLACK OIL व MTO व अन्य कैमिकल्स मिलाकर मिश्रण कर नकली डीजल तैयार कर लोगो को असली डीजल बताकर धोखाधडी पूर्वक अपने सहयोगी से सप्लाई करवाता है।