राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य: अमेरिका के फ़िल्म फेयर में बड़े पर्दे के लिए घूमर का जयपुर में हुआ शूट, घूमर नृत्य की सात समंदर पार मचेगी धूम

राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर नृत्य (Ghoomar Dance) की सात समंदर पार भी धूम मचेगी।
राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर नृत्य (Ghoomar Dance) की सात समंदर पार भी धूम मचेगी।

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के प्रसिद्ध घूमर नृत्य (Ghoomar Dance) की सात समंदर पार भी धूम मचेगी। जहाँ एक ओर मनोरंजन के साधनों की वजह से हमारी विरासतें , कला-संस्कृति (Art- Culture) धूमिल होती जा रही है , वहीं दूसरी ओर मान द वैल्यू फ़ाउंडेशन ने परंपरागत वेशभूषा में हमारी विरासत परंपरागत घूमर (Ghoomar Dance) का सही रूप सही वेशभूषा (Costumes) के साथ नृत्य का शूट करवाया।

मान द वैल्यू फाउंडेशन (Man the Foundation Value Foundation) के तत्वाधान में हुए इस शूट का वीडियो ए.आर.ए शिकागो एसोसिएशन , अमेरिका को भेजा जाएगा । गुलाबी नगर जयपुर (Pink City Jaipur) में इस शूट का वीडियो अमेरिका के फ़िल्म फेयर (America’s Filmfare) में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मान द फाउंडेशन वैल्यू फाउंडेशन की फाउंडर मनीषा सिंह ने बताया कि यह वीडियो ए.आर.ए शिकागो एसोसिएशन, अमेरिका के माध्यम से अमेरिका के फ़िल्म फेयर में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा । इसका मकसद घूमर (Ghoomar Dance) का सही रूप, सही वेशभूषा के साथ घूमर नृत्य को देश विदेश तक ख्याति दिलाना है। हमारा मकसद जो कि हमेशा रहता है ,राजस्थानी विरासतें , कला – संस्कृति ,सभ्यता हमारी पहचान है , उसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर इनकी पहचान हमारे लिए हमेशा गर्व की बात है।

राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर नृत्य (Ghoomar Dance) की सात समंदर पार भी धूम मचेगी।
राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर नृत्य (Ghoomar Dance) की सात समंदर पार भी धूम मचेगी।

इस वीडियो के माध्यम से राजस्थानी कला – संस्कृति, विरासत, वेशभूषा, बोली लोकगीत, लोकनृत्य ही सैलानियों को आकर्षित करते हैं । घूमर (Ghoomar Dance) को विदेश में दिखाया जाना हमारे लिए गर्व की बात है ।

मनीषा सिंह ने बताया कि इस नृत्य को सिखाने जोधपुर (Jodhpur) से घूमर नृत्य (Ghoomar Dance) की एक्सपर्ट सुमन कँवर को बुलाया गया था । इसके अलावा करीब एक दर्जन से ज्यादा अलग अलग समाज की विशेष तौर पर घूमर नृत्य की जानकारों को ही लिया गया था । तीन दिन के अभ्यास के बाद हेरिटेज होटल – उनियारा (Heritage Hotel – Uniara) में इसकी शूटिंग की गई । इसके पश्चात एक वीडियो बनाकर ए.आर.ए शिकागो एसोसिएशन, अमेरिका को भेजा गया है ताकि फ़िल्म फेयर कार्यक्रम में बड़े पर्दे पर यह वीडियो दिखाया जाए और देश विदेश में हमारी कला- संस्कृति-विरासत-सभ्यता को पहुँचाया जाए।

वीडियो शूट में मान द वैल्यू फाउंडेशन की फाउंडर मनीषा सिंह ,वंशिका सिंह , घूमर नृत्य एक्पर्ट सुमन कंवर के साथ आकृति शर्मा ,पूजा कँवर, संगीता शेखावत ,मनीषा राठौड़, अभिलाषा शेख़ावत , मोनिका शेखावत , शिवानी शेखावत, ज्योति राठौड़, प्रवीना संधू , डॉ कुसुम , रंजना कँवर, सोनाक्षी ने भाग लिया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *