अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता रविंद्राचार्य ने राज्यपाल को पुस्तक भेंट की

अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता (International Prophet) रविंद्राचार्य ने शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की।
अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता (International Prophet) रविंद्राचार्य ने शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की।

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता (International Prophet) रविंद्राचार्य ने शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की।

तारा ज्योतिष केंद्र (Tara Jyotish Kendra) के अध्यक्ष रविंद्राचार्य ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) से शिष्टाचार भेंट के दौरान पुस्तक ज्योतिष सार संग्रह राज्यपाल महोदय को भेंट की गई। रविंद्राचार्य की माने तो पुस्तक में सरल पद्धति से ज्योतिष व अंकगणित के बारे में संपूर्ण जानकारी दी हुई हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पंडित रविंद्र आचार्य (Pandit Ravindra Acharya) अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता (International Prophet) ने आई ए एस गोविंद जायसवाल , सुधीर कुमार व राहुल भार्गव A.d.c hon,ble गवर्नर ऑफ राजस्थान का सम्मान किया।

सम्मान स्वरूप उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र को बाबा श्याम का दुपट्टा व श्याम कलम भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान राज्यपाल के साथ रविंद्राचार्य (International Prophet) की भविष्यवाणी और ज्योतिष फलादेश पर चर्चा हुई।

इस मौके पर विप्र सेना के प्रदेश प्रवक्ता सुनील शर्मा, डॉ. जी एल शर्मा, राकेश गुर्जर, राहुल दाधीच और अमित शर्मा उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *