भाजपा का ‘Halla Bol’: भाजपा नगर व देहात कार्यकर्ताओ ने रैली निकाल SDM को सौपा ज्ञापन, विधायक रामलाल शर्मा ने कहा सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं!

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व भाजपा नगर व देहात कार्यकर्ताओ ने हल्ला बोल (Halla Bol) आंदोलन के तहत रैली निकाल SDM को सौपा ज्ञापन।
भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व भाजपा नगर व देहात कार्यकर्ताओ ने हल्ला बोल (Halla Bol) आंदोलन के तहत रैली निकाल SDM को सौपा ज्ञापन।

जयपुर। भाजपा (BJP) के प्रदेशव्यापी हल्ला बोल आंदोलन (Halla Bol Aandolan) के तहत आज चौमूं में भाजपा द्वारा हल्ला बोल (Halla Bol) आंदोलन आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकार्ताओं तहसील के सामने उपखण्ड अधिकारी (SDM) राहुल जैन को ज्ञापन सौपा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इससे पूर्व चौमूं नगर व देहात के कार्यकर्त्ता चौमूं गढ़ परिसर में इकट्ठा हुए। जहां से रैली के रूप में कार्यकर्त्ता गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील के सामने पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्त्ता हाथो में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।

तहसील परिसर के सामने लगे मंच से कार्यकर्ताओ को विधायक रामलाल शर्मा ,जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा , गोविंदगढ़ पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, उपप्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश ने सम्बोधित किया।

अपने सम्बोधनों में वक्ताओं ने गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किए। वक्ताओं ने कहा कि गहलोत सरकार के राज में शायद ऐसी कोई भर्ती हो जिसमे धांधली नहीं हुई हो। रीट (REET) का पेपर लीक , पटवारी परीक्षा का पेपर लीक हुआ कही डमी परीक्षार्थी बैठ रहे है। इस राज में सभी वर्ग किसी न किसी प्रकार से परेशान है।

भाजपा के हल्ला बोल आंदोलन (Halla Bol Aandolan) के दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को तीन साल होने को आई सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया ग्रामीण क्षेत्रो में विकास अवरुद्ध है , राजस्थान क्राइम में पूरे देश एक नंबर पर आ चुका है, जिस तरीके से मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी हो रही है , जयपुर (Jaipur) जिले में दिन दहाड़े हत्याए हो रही है चाहे जमवारामगढ़ (Jamvaramgarh) हो या आमेर(amer) , शाहपुरा (Shahpura) हो या विराटनगर (Viratnagar) ये हत्याए इस बात को इंगित करती है कि सरकार का इक़बाल पूर्णतया समाप्त हो चुका है और सरकार अपने आपको बचाने का काम कर रही है।

सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है। पीने के पानी के लिए जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार करोडो रूपए दे चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी सरकार धरातल पर काम नहीं कर रही है। आज हमने उपखण्ड स्तर पर धरना प्रदर्शन किया है अब हम महीने जिला स्तर पर फिर अगले महीने हम प्रदेश स्तर पर हल्ला बोल कार्यक्रम करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *