जयपुर। जयपुर ग्रामीण (Jaipur Rural) के प्रागपुरा थाना पुलिस (Pragpura Police Station) ने सुदरपुरा ढाढा में लड़की की रात में गला रेतकर हुए हत्याकांड (Murder) का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
जिला पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 01-12-2021 को रात्रि में प्रागपुरा थाना पर सूचना मिली कि ग्राम सुदरपुरा ढाढा में खेत की मेड के उपर मनीषा मीणा नाम की लडकी की गला रेती हुई लाश (Murder) । उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर पड़ी है। सूचना पर मौके पर सुमित गुप्ता अति. पुलिस अधीक्षक कोटपूतली, ईश्वरसिंह वृताधिकारी वृत कोटपूतली, थानाधिकारी प्रागपुरा, थानाधिकारी सरुण्ड मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर डॉग स्कवायड टीम, एफएसएल टीम, एमओबी टीम व साईबर सैल को मौके पर बुलाया गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि इस पर कोटपूतली (Kotputli) वृताधिकारी डॉ. संध्या यादव के निर्देशन में प्रागपुरा थानाधिकारी हवा सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। टीमों द्वारा गहनता से तकनीकी व परम्परागत तरीके से घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र में बारीकी से निरीक्षण किया जाकर साक्ष्य संकलित किये गये। जिससे आरोपी सुरेश चन्द मीणा उर्फ रिंकू निवासी धामस्या द्वारा घटना कारित करना सामने आया।
आरोपी मौके से फरार था। पुलिस ने कल दिनांक 02-01-2022 को आरोपी सुरेश चन्द मीणा उर्फ रिंकू पुत्र पप्पूराम निवासी चौलावा की ढाणी तन धामस्या थाना बस्सी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।