सावित्रीबाई फुले की 191 वीं जयंती: जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर की मंच से कही बात, छात्रों के दिल को छू गई

महात्मा ज्योतिबा फुले नर्सिंग कॉलेज चौमूं कैम्पस परिसर में भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule) की 191 वीं जयंती बडी धूमधाम से मनाई गई।
महात्मा ज्योतिबा फुले नर्सिंग कॉलेज चौमूं कैम्पस परिसर में भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule) की 191 वीं जयंती बडी धूमधाम से मनाई गई।

जयपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले नर्सिंग कॉलेज (Mahatma Jyotiba Phule Nursing College) चौमूं कैम्पस परिसर में भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule) की 191 वीं जयंती बडी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर (Jaipur Heritage Mayor Munesh Gurjar) एवं अध्यक्षता एमजेएफ ग्रुप के चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर (Mayor) मुनेश गुर्जर, चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी, डॉ. आर.एन. कच्छवा ( डीन वेट्रेनरी कॉलेज ), डॉ. ताखरखेडे (महाराष्ट्रा) , प्रोफसर आर.के. तंवर, डॉ. शिवाजी एच तालेकर (सतारा, महाराष्ट्रा) ने सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule) के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने चित्र पर पुष्पांजली देकर कोटि- कोटि नमन किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

एमजेएफ ग्रुप के चैयपर्सन (Chairman) कैलाश राज सैनी व अनिता करोरा ने महापौर मुनेश गुर्जर व विषिष्ट अतिथि सुशील गुर्जर का गुलदस्ता, माल्यार्पण और राजस्थानी पगडी पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर ( Jaipur Heritage Mayor) मुनेश गुर्जर ने प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule) के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियो को कहा देश में नारी उत्थान को प्रेरित करने के लिए शिक्षा में जो योगदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता है। सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule) का जीवन कठिनाईयों भरा था। इसके बावजूद वो शिक्षिका बनी। शिक्षा अहम है। शिक्षा ही एक चीज है जो देश व समाज को बदल सकती है। जो शिक्षित नहीं वो समाज को नहीं बदल सकता। शिक्षा अहम है इसे हमें पहचानना ही होगा।

एमजेएफ ग्रुप के चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी ने कहा कि सावित्री बाई फुले (Savitribai Phule) एक भारतीय समाज सुधारक, शिक्षिका और कवयित्री थी। साथ ही शक्ति स्वरूपा सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम कार्य किया। वह हमेशा हमारे लिए प्ररेणास्पद है। जिन्होने भारत में महिलाओं के अधिकारो को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संसार में जिस देश की नारियां अग्रणी है, वह देश धरती पर स्वर्ग के समान है।

इस दौरान विद्यार्थियो ने सांस्कृतिक एवं नृत्य, नाटिका कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद महापौर मुनेश गुर्जर और एमजेएफ ग्रुप के चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी ने विद्यार्थियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष मदन लाल जादम, मदन लाल सतरावला, नर्सिंग प्रिंसिपल सुरेन्द्र सैनी, अशोक सैनी,राजकूमार शर्मा, एमजेएफ ग्रुप के निदेशक डॉ. नेमीचन्द सैनी, विवेकानंद तंवर, दिनेश सैनी, पपेन्द्र सैनी, गोपाल सैनी, गौरव सैनी, कामना सैनी, मंजू सैनी, ललिता सैनी, मधुबाला सैनी, राजकुमार शर्मा, महेश सैनी आदि लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन डॉ. संगीता सैनी ने किया।

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *