ठगी: क्लोन चैक के जरिये करीब 26 लाख रूपये की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने क्लोन चैक (Clone Cheque) के जरिये एक ही दिन में युको बैंक की पांच ब्रांचों से करीब 26 लाख रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने क्लोन चैक (Clone Cheque) के जरिये एक ही दिन में युको बैंक की पांच ब्रांचों से करीब 26 लाख रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (Deputy Commissioner of Police, Jaipur North) के कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali Police Station) ने क्लोन चैक (Clone Cheque) के जरिये एक ही दिन में युको बैंक की पांच ब्रांचों से करीब 26 लाख रूपये की ठगी (Cheating) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपियों ने जयपुर शहर में दो वर्ष पूर्व क्लोन चैक (Clone Cheque) के जरिये पांच थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि जयपुर (Jaipur) के पांच थाना सोडाला, विधायकपुरी, गांधीनगर, अशोक नगर व कोतवाली के साथ लखनऊ, दिल्ली व नोएडा में भी वांछित हैं। आरोपियों ने एक दर्जन से भी अधिक वारदात राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana), उत्तराखंड (Uttarakhand), दिल्ली (Delhi), उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में करना स्वीकार किया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (Deputy Commissioner of Police, Jaipur North) परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 18.01. 2020 को युको बैंक चांदपोल बाजार जयपुर की मैनेजर ने पुलिस थाना कोतवाली पर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17.01.2020 को एक चैक राशि 5,65,781 रू. आरटीजीएस हेतु प्राप्त हुआ जिसको बैंक द्वारा पास करके राशि ट्रांसफर कर दी गई। हमारे अंचल कार्यालय से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त चैक फर्जी/ क्लोन (Clone Cheque) किया हुआ है। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

इसी प्रकार की चार घटना जयपुर के पुलिस थाना अशोक नगर, विधायक पुरी, सोडाला, गांधीनगर क्षेत्र के युको बैंक की ब्रांचों में क्लोन चैक की घटनाएं घटित होने पर पुलिस थानों पर मामले दर्ज हुए । उक्त पांचों घटनाओं में करीब 26 लाख रूपये की ठगी क्लोन चैक (Clone Cheque) के जरिये एक गिरोह के द्वारा करना पाया गया।

पुलिस टीम ने वारदातों के सीसीटीवी फुटेज देखे गये, बैंकों से रिकार्ड प्राप्त किया जाकर उनका विश्लेषण किया गया। सभी प्रकरणों में क्लोन चैक (Clone Cheque) की राशि अधिकांशतः कोलकाता के व्यक्तियों के अकाउंटस में ट्रांसफर हुई थी। पुलिस थाना सोडाला के प्रकरण की राशि करनाल निवासी विपिन मिगलानी के अकाउंट में ट्रांसफर हुई थी। विपिन मिगलानी की तलाश करने पर वह अपने पते ठिकानों से करीब 2 साल घटना के बाद से ही फरार होना पाया गया।

प्राप्त रिकार्ड एवं तकनीकी अनुसंधान से क्लोन चैक की घटनाओं को विपिन मिगलानी के गिरोह द्वारा घटना किया जाना पाया गया। विपिन मिगलानी की सभी पुलिस टीमों द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। घटना के करीब 2 साल बाद दिसम्बर 2021 में जानकारी मिली की विपिन मिगलानी मेरठ (Meerat) में रहकर फरारी काट रहा है।

29.12.2021 को अनुसंधान अधिकारी हेमन्त जनागल को जिला मेरठ उत्तरप्रदेश रवाना किया गया। पुलिस टीम आरोपी विपिन मिगलानी को अम्बेडकर नगर मेरठ से डिटेन किया गया तथा विपिन मिगलानी की सूचना से उसके सहयोगी दीपक अरोडा निवासी करनाल हरियाणा को करनाल से डिटेन किया गया। गिरोह के अन्य सदस्य संदीप रावल निवासी छाजपुर कलां पानीपत हरियाणा की तलाश की गई लेकिन वह अपने पते ठिकानों से फरार हो गया।

उक्त दोनों आरोपी विपिन मिगलानी निवासी मकान न. 264 कर्ण विहार वार्ड न. 4 थाना सदर करनाल हाल किरायेदार सुखदेव हार्डवेयर अम्बेडकर कॉलोनी गढरोड मेरठ युपी व दीपक अरोडा निवासी गली न. 6 विकास नगर दुर्गा कॉलोनी रोड, पुलिस थाना सैक्टर 32.33 करनाल हरियाणा हाल किरायेदार गली न. 04 फुसगढ़ रोड पुलिस थाना 32.33 करनाल हरियाणा को गिरफतार किया गया है। अपने साथी संदीप रावल के साथ मिलकर जयपुर शहर की सभी चैक क्लोन की वारदात करना स्वीकार किया है।

आरोपी वारदात करने के लिये किसी बैंक का चयन कर उसी शाखा के किसी वास्तविक खाता धारक के असली चैक के आधार पर हूबहू वैसा ही जाली क्लोन चैक (Clone Cheque) तैयार करके उस पर खाता धारक के भी हूबहू हस्ताक्षर करके जरिये आरटीजीएस अन्य फर्जी बैंक अकाउंटस में स्थानान्तरण कर उसी समय अन्य शहरों से एटीएम व सैल्फ चैक से पैसे निकलवा लेते है। इसी प्रकार फर्जी आईडी तैयार कर सैल्फ चैक से भी बैंक से फर्जीवाडा कर पैसे निकाल लेते हैं।

मुख्य बात यह है कि वास्तविक खाता धारक को उसके अकाउंटस से पैसे निकालने की जानकारी आरोपी द्वारा फर्जी चैक से पैसा निकालने के बाद होती है जबकि वास्तविक चैक खाता धारक के पास ही होता है। इसी प्रकार के मामले में आरोपी दीपक अरोडा अपने सहयोगी संदीप रावल के साथ पूर्व में पुलिस थाना चांदनी बाग पानीपत हरियाणा में फर्जी क्लोन चैक (Clone Cheque) मामलों में गिरफ्तार होना सामने आया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *