रास्ते के विवाद को लेकर गैंग को अपहरण एवं मारपीट की दी सुपारी, गैंग का सरगना सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार, एक बालक को किया निरुद्ध

रेनवाल थाना पुलिस  ने अपहरण एवं गम्भीर मारपीट (Beating) करने की वारदात को अन्जाम देने वाले गैंग का सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रेनवाल थाना पुलिस ने अपहरण एवं गम्भीर मारपीट (Beating) करने की वारदात को अन्जाम देने वाले गैंग का सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के रेनवाल थाना पुलिस (Renwal Police Station) ने अपहरण (Kidnapping) एवं गम्भीर मारपीट (Beating) करने की वारदात को अन्जाम देने वाले गैंग (Gang) का सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने मामले में एक बालक को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल भी जप्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police Jaipur Rural) शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि रेनवाल थाना में दिनांक 31.10.2021 को परिवादी मंगलचन्द के साथ 4 अज्ञात व्यक्तियों ने सरियों एवं पाईप से मारपीट (Beating) की और भाग गये। जिसके संबंध में रेनवाल थाने में पचकोडिया थाना रेनवाल निवासी परिवादी मंगलचन्द ने दिनांक 03.11.21 को एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की एक लड़का आया व मेरी गाड़ी को भादवा में जाने की बुकिंग कर ले गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पचकोडिया पेट्रोल पम्प (Pachkodia Petrol Pump) से आगे निकलते ही तबियत खराब होने का बहाना कर गाड़ी को रुकवा ली। उसके पीछे तीन लडके एक मोटरसाईकिल पर आये व आते ही सरिया एवं पाईप से हाथ पैर एवं शरीर पर गम्भीर मारपीट (Beating) की जिससे मैं बेहोश हो गया। पीछे से बस आने पर अज्ञात बदमाश मुझे रोड पर पड़ा हुआ ही छोडकर चारो लड़के मोटरसाईकिल लेकर भाग गये। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

उन्होंने बताया कि सांभरलेक (Sambharlek) वृत्ताधिकारी कीर्ति सिंह के सुपरविजन में रेनवाल थानाधिकारी हितेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य ,आस पास के सीसीटीवी फूटेज एवं आस पास दुकानदारो से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे मे जानकारी ली गई।

संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए के आधार पर मुखबीर खास मामूर कर वारदात को अन्जाम देने वाली गैंग की पहचान कर आरोपियों रमेश उर्फ राजू जाखड निवासी जोरपुरा सुन्दरियावास थाना कालवाड जिला जयपुर, भैरुराम निवासी भैसावा पुलिस थाना जोबनेर जिला जयपुर, मालीराम निवासी सेपटो की ढाणी तन मुण्डली पुलिस थाना रेनवाल, सागरमल निवासी पचकोडिया पुलिस थाना रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया व एक विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध किया गया।

30 हजार रुपयों में पैर तोड़ने (Beating) की दी सुपारी:

उन्होंने बताया कि आरोपी सागरमल व बाबुलाल यादव के पडोसी मंगलचन्द के साथ रास्ते को लेकर विवाद होने के कारण आरोपियों नें मालीराम जो बदमाश प्रवृति का व्यक्ति है जिसके हत्या आदि के मुकदमे दर्ज है जिससे सम्पर्क कर मंगलचन्द के पैर तोडने के लिए कहा। जिस पर मालीराम ने 4-5 बदमाश प्रवृति के व्यक्तियों से सम्पर्क किया एवं घटना से 10 दिन पहले पचकोडिया में बाबुलाल यादव की दुकान पर मालीराम, अजय धायल और राजु जाखड़ को बुलाकर सागरमल, बाबुलाल ने आपस में बातचीत की एवं मंगलचन्द का पैर तोडने के लिए 30 हजार रुपये में तय कर लिया।

एवं मंगलचन्द ओर उसकी जीप को दिखा दिया एवं 10 हजार रुपये मालीराम को एडवान्स दे दिये बाकी 20 हजार काम करने के बाद देना तय हुआ। जिस पर गैंग के सदस्यों द्वारा दिनांक 30.10.21 को पुनः मंगलचंद की रैकी की और प्लान तैयार किया। दिनांक 31.10.21 को गैंग के सदस्य मालीराम, अजय धायल, गज्जु, रमेश उर्फ राजु जाखड़, भैरु राम व सुरज वर्मा पचकोडिया आये व प्लानिंग कर मंगलचन्द की गाड़ी किराये पर कर प्रवंचना पूर्ण अपहरण कर मुण्डोती में सुनसान स्थान पर रुकवा कर मंगलचन्द के साथ लोहे के पाईप से गम्भीर मारपीट (Beating) कर रोड़ पर पटककर भाग गये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *