तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही: मादक पद्धार्थों की तस्करी करने वाली गैंग का पर्दाफास, तीन आरोपी गिरफ्तार

रेनवाल थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थो की तस्करी (Drug Smuggling) करने वाली गैंग का पर्दाफास किया है।
रेनवाल थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थो की तस्करी (Drug Smuggling) करने वाली गैंग का पर्दाफास किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस के रेनवाल थाना पुलिस (Renwal Police Station) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थो की तस्करी (Drug Smuggling) करने वाली गैंग का पर्दाफास किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम दूध सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) की अग्रिम पूछताछ जारी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर (District Superintendent of Police Jaipur) ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जिला जयपुर ग्रामीण में अपराधों की रोकथाम एवं मादक पदार्थ (Drug Smuggling), अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु कार्यवाही हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

विशेष अभियान के दौरान सांभरलेक वृत्ताधिकारी कीर्ति सिंह के सुपरविजन में रेनवाल थानाधिकारी हितेश शर्मा ने आसूचना संकलन कर आसपास के थाना ईलाके दांतारामगढ (Dantaramgarh), मारोठ (Maroth) एवं अन्य थाना ईलाके में सक्रिय मादक पद्धार्थ तस्कर गैंग (Drug Smuggling Gang) के सदस्यों पर लगातार कई दिनों तक नजर रखी।

आज दिनांक 19.10.2021 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गस्त एवं चैकिंग के दौरान तीन आरोपियों नरेन्द्र निवासी श्रीरामपुरा थाना दांतारामगढ जिला सीकर, शाहरुख खान निवासी खाचरियावास थाना दांतारामगढ जिला सीकर व मनोज निवासी लाम्बा नगर, रामजीपुरा थाना दांतारामगढ जिला सीकर (Sikar) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 1135 ग्राम अफीम दूध बारदाना सहित एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *