अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान: अवैध शराब बिक्री करते एक व्यक्ति को पकड़ा, अवैध शराब के 40 पव्वे किए जप्त

कालाडेरा थाना पुलिस  ने ग्राम कानरपुरा से अवैध शराब (Illegal Liquor) बिक्री करते एक व्यक्ति को पकड़ा है।
कालाडेरा थाना पुलिस ने ग्राम कानरपुरा से अवैध शराब (Illegal Liquor) बिक्री करते एक व्यक्ति को पकड़ा है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कालाडेरा थाना पुलिस (Kaladera Police Station) ने अवैध शराब (Illegal Liquor) बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत अवैध शराब (Illegal Liquor) बिक्री करने वालो की धरपकड़ की जायेगी।

कालाडेरा पुलिस (Police) ने जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police Jaipur Rural) शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत गोविन्दगढ वृताधिकारी संदीप सारस्वत के सुपरविजन व थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गठित टीम ने ग्राम कानरपुरा से अवैध शराब (Illegal Liquor) बिक्री करते एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शराब के 40 पव्वे जप्त किए है। गिरफ्तार आरोपी रवि सांसी निवासी वार्ड नं 01 सांसी बस्ती फुलेरा थाना फुलेरा जिला जयपुर (Jaipur) बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *