दोस्त के लिए बने फर्जी पुलिस; लड़की के साथ छेड़छाड की रिपोर्ट दर्ज होना बताकर परिवादी का किया अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदवाजी थाना पुलिस (Police) ने दोस्त के पैसे निकलवाने के लिये फर्जी पुलिस बनकर अपहरण के मामले में बी. टेक छात्र सहित चार को गिरफ्तार किया है।
चंदवाजी थाना पुलिस (Police) ने दोस्त के पैसे निकलवाने के लिये फर्जी पुलिस बनकर अपहरण के मामले में बी. टेक छात्र सहित चार को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के चंदवाजी थाना (Chandwaji Police Station) पुलिस (Police) ने दोस्त के पैसे निकलवाने के लिये फर्जी पुलिस (Fake Police) बनकर अपहरण के मामले में बी. टेक (B.Tech.)छात्र सहित चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा बताया कि दिनांक 23.09.21 को परिवादी राजेश सिंह ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 22.09.21 की रात्रि को करीब 1-2 बजे मेरी होटल श्री श्याम रेस्टोरेन्ट, बीलपुर पर दिल्ली नम्बरों की गाड़ी में चार व्यक्ति आये तथा अपने आप को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में पुलिस थाना सुल्तानपुर से बताकर परिवादी के खिलाफ लड़की के साथ छेड़छाड की रिपोर्ट दर्ज होना बताकर मारपीट कर परिवादी को जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया तथा 50 हजार रूपये देने पर छोड़ने की बात कही जिस पर परिवादी ने रेस्टोरेन्ट में अपने पार्टनर सुरेन्द्र सिंह को फोन कर 50 हजार रूपये लाने को कहा तो सुरेन्द्र सिंह गांव टटेरा, सीकर से 40 हजार रूपये लेकर आया। उन चारों ने परिवादी के साथ मारपीट कर 40 हजार रूपये व मोबाईल फोन ले गये तथा परिवादी को शाहपुरा से पहले टाटा वर्कशॉप के पास छोड़ गये व चारों व्यक्ति गाड़ी लेकर दिल्ली की तरफ चले गये। इस पर मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने परिवादी के बयान व गवाह, घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर विश्लेषण व मुखबिर सूचना इकट्ठा कर क्षितिज गौतम निवासी सिरसी जयपुर, प्रवीण विश्वास उर्फ बंगाली निवासी सरवाड़ अजमेर, ईश्वर सिंह निवासी लुहाकनां विराटनगर, जयपुर तथा सुरेन्द्र सिंह निवासी टटेरा, सीकर को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से अभियुक्त ईश्वर सिंह बी. टेक करके अमेजन कम्पनी में लॉक डाउन के कारण घर पर ऑनलाईन काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे-48 स्थित श्री श्याम रेस्टोरेन्ट बीलपुर में परिवादी राजेश सिंह, मदन सिंह व सुरेन्द्र सिंह की भागीदारी थी जिसमें कुछ समय पहले राजेश सिंह व सुरेन्द्र सिंह अलग हो गये । सुरेन्द्र सिंह के मदन सिंह में सामान व हिसाब के पैसे निकलते थे जिसको निकलवाने के लिये उसने अपने मित्रों क्षितिज गौतम, प्रवीण विश्वास उर्फ बंगाली व ईश्वर सिंह से बात की जिस पर उक्त तीनों ने षडयन्त्र पूर्वक दिनांक 22.09.21 की रात को खुद को दिल्ली पुलिस कर्मी (Police) बताते हुये गलत फहमी में मदन सिंह की जगह राजेश सिंह को जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर अपहरण (Kidnapping) कर मनोहरपुर टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज से बचते हुये बांयी ओर कच्चे रास्ते की तरफ से निकलकर शाहपुरा की तरफ चले गये।

परिवादी राजेश सिंह को कहा कि हम दिल्ली पुलिस में पुलिस (Police) थाना सुल्तानपुर से आये हैं और तुम्हारे खिलाफ एक लड़की ने छेड़छाड की रिपोर्ट दर्ज करायी है। तथा 50 हजार रूपये देने पर छोड़ने की बात कही जिस पर परिवादी ने रेस्टोरेन्ट में अपने पार्टनर सुरेन्द्र सिंह को फोन कर 50 हजार रूपये लाने को कहा तो सुरेन्द्र सिंह गांव टटेरा, सीकर से वहां आया जिसने कथित रूप से 40 हजार रूपये अपहरणकर्ताओं को दिये।


उन्होंने बताया कि जबकि वास्तव में सुरेन्द्र सिंह ने कोई रूपये नहीं देकर मात्र मदन सिंह पर दबाव बनाने के लिये पैसे देने का नाटक किया। इसके बाद कथित तीनों अपहरणकर्ता परिवादी को शाहपुरा से पहले टाटा वर्कशॉप के पास छोड़कर गाड़ी लेकर दिल्ली की तरफ चले गये। पुलिस (Police) घटना में उपयोग में ली गयी गाड़ी की बरामदगी के लिये अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस (Police) का अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *