- DST उत्तर, पुलिस थाना शास्त्रीनगर व पुलिस (Police) थाना माणक चौक जयपुर उत्तर की संयुक्त कार्यवाही.
- चैन स्नैचिंग, मोबाईल स्नैचिंग, मोटरसाईकिल चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.
- मेवात से जुड़े हैं गिरोह के तार.
- 7 दुपहिया वाहन, 1 सोने की चैन, 21 मोबाईल, 1 लेपटोप बरामद.
- गैंग द्वारा जयपुर शहर में 7 चैन स्नैचिंग तथा करीब 500 मोबाईल स्नैचिंग की वारदात करना कबूला गया.
जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर(DST) (उत्तर), पुलिस थाना शास्त्रीनगर (PS Shastrinagar) व पुलिस (Police) थाना माणक चौक (PS Manak Chowk) की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल चोरी (motorcycle theft), चैन स्नैचिंग (chain snatching) , मोबाईल स्नैचिंग (mobile snatching) की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए गिरोह से चोरी की गई 6 मोटरसाईकिल, 1 एक्टिवा, 1 सोने की चैन व 21 स्नैचिंग किये हुये मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) जयपुर उत्तर परिस देशमुख (आई.पी.एस.) ने बताया कि शहर में लगातार हो रही चैन स्नैचिंग, मोबाईल स्नैचिंग, मोटर साईकिल चोरी के मुल्जिमानों को चिन्हित कर इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा इस प्रकार के अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के लिये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (Additional Deputy Commissioner of Police) जयपुर उत्तर द्वितीय धर्मेन्द्र सागर के निर्देशन में अतुल साहू सहायक पुलिस आयुक्त (assistant commissioner of police) शास्त्री नगर के निर्देशन दिलीप सिंह शेखावत, थानाधिकारी थाना शास्त्रीनगर, सुरेन्द्र यादव,थानाधिकारी थाना माणक चौक, DST टीम प्रभारी जयप्रकाश पु.नि. के निर्देशन में एक पुलिस (Police) टीम का गठन किया गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गठित टीम ने आसूचना संकलित करने के दौरान पता किया कि जयपुर शहर में स्मैक का नशा करने वाले नशेड़ी लड़के स्मैक के पैसे जुटाने के लिये पहले मोटरसाईकिल चुराते हैं ।उसके पश्चात स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं। इस पर मोटरसाईकिल चोरी के मामले में 3 आरोपी सोहिल उर्फ भल्ला को बापर्दा, शाहरुख खान व ईस्माईल को थाना शास्त्रीनगर के मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
उक्त मुल्जिमान से प्राप्त सूचना के आधार पर इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु DST टीम व SHO माणक चौक की टीम द्वारा 2 अभियुक्तगण वसीम उर्फ सुस्सा, नदीम उर्फ कल्लू को दस्तयाब कर चोरी की गई मोटरसाईकिल, छीने हुये मोबाईल फोन व छीनी हुई सोने की चैन को बरामद किया गया ।
अभियुक्तगणों से पुलिस (Police) पूछताछ पर सामने आया कि इन सबकी एक गैंग हैं जो सबसे पहले मोटरसाईकिल चोरी कर उसी मोटरसाईकिल से स्नैचिंग की वारदात कर छीने हुये मोबाईल को मोबाईल हैकर कयूम खान व ईरशाद खान के पास ले जाते । उक्त दोनो मोबाईल फोन के हेकर हैं जो लेपटोप के द्वारा सोफ्टवेयर के माध्यम से हर प्रकार के मोबाईल का लोक तोड़ देते हैं। मोबाईल के लोक खोलकर उन्ही मोबाईल फोन से पूरे देश में ठगी की एक-दो वारदात कर उक्त मोबाईल डिस्मेन्टल कर मोबाईल के पार्टस को मेवात क्षेत्र में ही बेच देते हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा जयपुर शहर में 7 चैन स्नैचिंग तथा करीब 500 मोबाईल स्नैचिंग की वारदाते पिछले कुछ वर्षों में करना कबूल किया है, जिसके संबंध में अनुसंधान जारी हैं।
ज्ञातव्य हैं कि राजस्थान में मेवात का क्षेत्र आनलाईन ठगी का मुख्य केन्द्र बन चुका हैं जिसमें नई पीढ़ी के बच्चे जुड़कर वारदातों को अन्जाम दे रहे हैं। अनुसंधान के दौरान मेवात की कई सक्रिय गैंग के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिससे दबिश देकर स्पेशल टीम द्वारा आगामी समय में धरपकड़ जारी रहेगी।