Panchayat Samiti Pradhan Election 2021: नवसृजित रेनवाल पंचायत समिति की प्रथम प्रधान बनी संतोष वर्मा, कांग्रेसी नेता विद्याधर सिंह चोधरी ने आमजन का जताया आभार

नवसृजित रेनवाल पंचायत समिति की प्रथम प्रधान बनी संतोष वर्मा
नवसृजित रेनवाल पंचायत समिति की प्रथम प्रधान (Pradhan) बनी संतोष वर्मा
  • नवसृजित पंचायत समिति के प्रधान (Pradhan) के चुनाव हुये संपन्न।
  • कडे मुकाबले में पहला बोर्ड बना कांग्रेस का।
  • कांग्रेस की संतोष वर्मा बनी रेनवाल पंचायत समिति की पहली प्रधान।
  • कुल 19 में से संतोष को मिले 10 वोट।
  • भाजपा की सरोज सेवल एक वोट से हारी।
  • कांग्रेस का बोर्ड बनने पर कांग्रेसी नेता विद्याधरसिंह चोधरी ने सभी का जताया आभार ।

जयपुर। नवसृजित पंचायत समिति रेनवाल (Renwal Panchayat Samiti) के पहले हुये चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रधान (Pradhan) बना है। पंचायत समिति (Panchayat Samiti) की कुल 19 सीटो में से 10 सीटे लेकर कांग्रेस ने जहां बहुमत प्राप्त किया है । वही आज प्रधान के चुनाव में भी बाजी मार ली है। कांग्रेस उम्मीद्वार संतोष वर्मा ने भाजपा (BJP) उम्मीद्वार सरोज सेवल को एक वोट से हराते हुये प्रधान (Pradhan) पद पर विजय प्राप्त की है।

इससे पूर्व तहसील भवन में कडे सुरक्षा प्रबन्ध में आज सुबह 11:00 बजे से चली चुनावी व्यवस्था में कांग्रेस (Congress) से क्षेत्र अनुसूचित जाति के कद्दावर नेता रलावता के गिरधारी बरुड (वर्मा) की पत्नि संतोष वर्मा ने प्रधान पद के लिऐ फार्म भरा । इसी प्रकार भाजपा से भी प्रमुख जनप्रतिनिधि मूलचंद रैगर (सेवल) हरसोली की पुत्रवधु सरोज सेवल ने फार्म भर कर चुनावी उलटफेर की आशा दिखाई। दिन भर उलटफेर की चर्चाओ से माहौल में उत्सुकता बनी रही। जयपुर सहित विभिन्न क्षैत्रो से आई सूचना के आधार पर भाजपा को कांग्रेस के वोटो में सेंधमारी की आशा रही।सभी सदस्यो के द्वारा मतदान के बाद आये परिणाम में कांग्रेस की संतोष वर्मा एक वोट से विजय होते हुये रेनवाल प़ंचायत समिति की पहली प्रधान बनी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विद्याधरसिंह चौधरी के नैतृत्व में कांग्रेस हुई मजबूत:

नवनिर्वाचित प्रधान संतोष वर्मा, प्रधानपति एवं पूर्व सरपंच गिरधारीलाल बरूड, रेनवाल नगरपालिका (Municipality) के अध्यक्ष अमित ओसवाल सहित सभी ने एक स्वर में कांग्रेस पार्टी के नारे लगाते हुये विद्याधरसिंह चौधरी के कुशल नैतृत्व की प्रशंसा करते हुये सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान (Pradhan) स़तोष वर्मा ने गांवो के विकास के साथ-साथ पंचायत समिति का नया भवन बनवाने सहित आम जनता के हितार्थ कार्य करने की बात कही।

कांग्रेस ने मनाया विजय जश्न:

रेनवाल पंचायत समिति में पहला प्रधान (First Pradhan) बनने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल के नेतृत्व मे़ जश्न मनाया।सर्वप्रथम नवनिर्वाचित प्रधान एवम् प्रधानपति को मिठाई खिलाई। फिर उसके बाद प्रधानपति द्वारा प्रधान (Pradhan) को माला पहनाई गई । इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। नाचते गाते हुये,जयकारो के साथ जश्न मनाया।

इस मौके पर कमलेश बांगडवा,युवा वार्ड पार्षद ईसाक भाया तेली,आलमगीर पंवार,धर्मेन्द्र चोधरी,महेन्द्र सुल्तानिया,शंकर सोनी सहित सैकडो युवा कार्यकर्ताओ ने दिन रात एक कर रेनवाल में पार्टी का प्रधान बनाने में विशेष सहयोग दिया। कांग्रेस का बोर्ड बनने पर कांग्रेसी नेता विद्याधरसिंह चोधरी ने सभी का जताया आभार ।

नवनिर्वाचित प्रधान (Pradhan) संतोष वर्मा का परिचय:

नवनिर्वाचित प्रधान संतोष वर्मा को राजनीति के गुर अपने पति से सीखने को मिले है। पति गिरधारीलाल बरुड अनूसूचित जाति के प्रमुख नेता के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भी है। सन् 2005 में कृषि मण्डी,रेनवाल के निर्विरोध सदस्य,2010 में रलावता प़ंचायत के सरपंच,2015 में जिला परिषद सदस्य के साथ-साथ ग्राम विकास सहकारी समिति,बधाल के दो बार अध्यक्ष भी रह चुके है। इसी राजनीति को आगे बढाने के लिऐ अग्रसर हुई पत्नि संतोष वर्मा की पहली जीत के रुप में प्रधान (Pradhan) बनने पर पति ने माला पहनाकर मुंह मिठा करा कर अपनी खुशी व्यक्त की। पिछले दस वर्ष से आंगनबाडी मे़ कार्यरत संतोष वर्मा ने अपनी नौकरी को छोडकर राजनीति का पहला चुनाव लडा तथा उसमें मिली बडी सफलता पर सभी ने बधाई दी है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *