जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के रेनवाल थाना पुलिस ने व्यापारी से लूट (Loot) की वारदात का पर्दाफाश कर गैंग (Gang) के सरगना सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने अभियुक्तों से व्यापारी से लूटे गये रुपये व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2021 को ग्राम करणसर के व्यापारी गोपाल लाल कुमावत ने रेनवाल थाने में 2 मोटरसाईकिल सवार अभियुक्तो द्वारा अपने साथ लूट (Loot) की वारदात किये जाने का मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। सांभरलेक वृत्ताधिकारी कीर्ति सिंह के सुपरविजन में रेनवाल थानाधिकारी हितेश शर्मा के नेतृत्व टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठे किये, पूर्व में चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ की गई व संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल प्राप्त कर एनालाईसीस की गई। पुलिस ने आसूचना संकलन व तकनिकी सहयोग से वारदात को अन्जाम देने वाले अभियुक्तों को चिन्हित कर तलाश की। इस पर राजेन्द्र कुमार मीणा निवासी बालाजी मन्दिर के पास हस्तेडा थाना गोविन्दगढ, आकाश मीणा निवासी बालाजी मन्दिर के पास हस्तेड़ा थाना गोविन्दगढ(Govindgarh), विनोद देवत निवासी करणसर पुलिस थाना रेनवाल (Renwal) पूछताछ कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दो बाल अपचारियों को किया निरुद्ध किया है।
पुलिस ने बताया कि सरगना ने वारदात के एक दो दिन पहले से अपने साथियों द्वारा व्यापारी की गतिविधियो की रेकी करवाई। फिर लूट (Loot) का प्लान तैयार किया गया। उसके बाद घटना के दिन व्यापारी द्वारा दुकान बन्द करने के बाद घर के लिए रवाना होने पर पीछा करते हुए सुनसान स्थान आने पर व्यापारी के साथ लूट (Loot) की वारदात को अन्जाम दिया गया।
पुलिस ने अभियुक्तों से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल, 3500/- रुपये, व्यापारी से लूटा (Loot) हुआ बैग व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस और जांच कर रही है।
: