सिर्फ आठ रूपए में भरपेट खाना: जिले की 32 इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) में आया प्रथम स्थान; नगरपालिका अध्यक्ष के प्रयास लाए रंग

रेनवाल। हर जरूरतमंद एवं गरीब वर्ग सहित आम जनता को समय पर भोजन मिल सके तथा कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहे ऐसी जन भावना को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजना के तहत चलाई जा रही इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) योजना गरीब एवं जरूरतमंद लोगो के लिए वरदान बन कर सामने आई है। मात्र आठ रुपये में पेट भर कर खाना मिलना इस समय सबसे बडी उपलब्धि है। इस भोजन योजना में आम जनता जुड़े तथा भामाशाह भी प्रेरित हो इसके लिऐ राज्य सरकार के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर पर यथा संभव प्रयास कर रहे है।

इसी प्रयासो के तहत राज्य सरकार ने अपने द्वारा संचालित इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) की उत्कर्ष सेवा के लिऐ जिले स्तर के साथ राज्य स्तर पर पुरस्कार योजना भी बना कर सभी को प्रोत्साहित भी कर रही है। जयपुर शहर में 12 तथा ग्रामीण में 20 सहित जिले में कुल 32 इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) संचालित है।इन 32 में से रेनवाल नगरपालिका क्षेत्र में संचालित इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) को प्रथम पुरस्कार मिलने पर नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा आम जनता ने इंदिरा रसोई की संचालिका को शुभकामनाऐ देते हुये बधाई दी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) को स्वतंत्रता दिवस पर मिला सम्मान:

स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर नगर निगम ग्रेटर जयपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में महापौर शील धाबाई,आयुक्त यज्ञमित्र देवसिंह,अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश कुमार चांदोलिया,उप महापौर पुनीत कर्णावत के कर कमलों से 19 कार्मिको सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया जिसमें रेनवाल नगरपालिका क्षेत्र में संचालित इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) को उत्कर्ष सेवा एवं व्यवस्था के लिए जयपुर जिले में प्रथम स्थान मिला। प्रथम स्थान के पुरस्कार के रुप में सम्मानीय अतिथिओ द्वारा सुजस सांस्कृतिक सेवा संस्थान द्वारा रेनवाल में संचालित इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) की व्यवस्थापिका प्रियंका सिन्हा एवं उनकी टीम को प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह तथा 11000 रुपये राशि का चेक भेंट करते हुये पुरस्कृत किया गया।

नगरपालिका (Nagarpalika) अध्यक्ष अमित ओसवाल के सक्रिय प्रयासों का रहा अहम योगदान:

पिछले दो वर्ष से कोरोनाकाल में इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) के माध्यम से गरीब वर्ग एवम् जरूरतमंद व्यक्ति तक भोजन की व्यवस्था कराने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल के सक्रिय प्रयासों से रेनवाल (Renwal) की आम जनता जुडती गई। जहाँ पर सबसे पहले नगरपालिका अध्यक्ष (Chairman) अमित ओसवाल ने कस्बे में संचालित इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) की सफाई व्यवस्था एवम् भोजन व्यवस्था को लेकर अपनी गंभीरता दिखाई वही अपने हाथो से लोगो को भोजन करा कर सेवा के साथ लोगो का विश्वास भी जीता। इंदिरा रसोई की अनुभवी मेहनती टीम रेनवाल में सूजस सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्ष शारदा देवी के मार्गदर्शन में इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) की टीम में उपाध्यक्ष एवम् रेनवाल प्रभारी प्रियंका सिन्हा, मुकेश शर्मा, अंजली कुमावत, पूजा जांगिड, सुजस शर्मा लगातार अपनी उत्कर्ष सेवा दे रहे है।

भामाशाह (Bhamashah) बने नींव के पत्थर:

संचालिका प्रतिभा सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार हर योजना में भामाशाह जहाँ वित्त व्यवस्था प्रदान कर योजना के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने है वही आम जनता को जोड़ने में एक कडी का कार्य भी करते है। नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल की प्रेरणा से प्रतिदिन की सहयोग राशि के साथ क्षेत्र के कई भामाशाहो ने आर्थिक सहायता प्रदान करते हुये कोरोना काल में जरूरतमंद लोगो की भोजन सेवाऐ की। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *