जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के चंदवाजी थाना पुलिस (Police) ने डीजल भरवाकर बिना पैसे दिये भागे एमबीबीएस छात्र को 16 घंटे में ही गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एसयूवी वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस (Police) का अग्रिम अनुसंधान जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 20.08.21 को मालीराम निवासी सुन्दरपुरा थाना चन्दवाजी (Chandwaji Police Station) जिला जयपुर हाल प्रबन्धक इन्द्रा फिलिंग स्टेशन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 (NH 48) (दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे) बीलपुर, चन्दवाजी ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि दिनांक 19.08.21 को समय करीब 05.45 पीएम पर एक काले रंग की टाटा हैरियर गाडी डीजल (Diesel) भरवाने के लिये पेट्रोल पम्प पर आयी थी।
वाहन चालक के कहे अनुसार वाहन में 3900/- रूपये का डीजल भरा गया व पैसे के लिये कहा गया तो सेल्समैन को डरा-धमका कर गाड़ी लेकर भाग गया जिसका पीछा किया गया तो हमें लोहे का सरिया दिखाकर गाड़ी को जयपुर (Jaipur) की तरफ भगा ले गया। इस पर पुलिस (Police) थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। गठित टीम ने मुखबिरों एवं साईबर तकनीकी का प्रयोग कर व पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज चैक कर आज दिनांक 20.08.21को निम्स विश्वविद्यालय (NIMS University) के सामने से आरोपी जय सांगवान निवासी महिपालपुर, दिल्ली को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा हैरियर (Tata Harrier) को जब्त किया। आरोपी एक निजी विश्वविद्यालय में एम.बी.बी.एस. (MBBS) का छात्र है जिससे अनुसंधान जारी है।