दुष्कर्मी पुजारी 15 घण्टे में गिरफ्तार, पुलिस ने विराटनगर की पहाड़ियों से किया गिरफ्तार

चन्दवाजी थाना पुलिस (Police) ने दुष्कर्मी पुजारी को 15 घण्टे में मैड़, विराटनगर की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया।
चन्दवाजी थाना पुलिस (Police) ने दुष्कर्मी पुजारी को 15 घण्टे में मैड़, विराटनगर की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के चन्दवाजी थाना पुलिस (Police) ने दुष्कर्मी (Rapist) पुजारी को 15 घण्टे में मैड़, विराटनगर (Viratnagar) की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) गिरफ़्तार आरोपी से और पूछताछ कर रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 18.08.21 को सीकर (Sikar) निवासी 23 वर्षीय विवाहिता पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अभियुक्त उसकी ताई का रिश्ते में भाई है जो अपने गांव जयचन्दपुरा में पुजारी है। रविवार की शाम को वह अपने पिता एवं पति के साथ मन्दिर में शादी की जात देने गई थी। जहां पुजारी ने रात्रि में हवन के बहाने उनको रात को रोक लिया। फिर उसके पति व पिता को गठवाड़ी चौराहे पर किसी काम के लिये भेज दिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पीछे से उसे अकेली देखकर रात करीब तीन बजे उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। सुबह होश आने पर पुजारी उसे परिजनों सहित अपनी कार में सीकर छोड़ने आया। जहां पीडिता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारें में पति व परिजनों को बताया तो वे लोग पुजारी को पकड़ने लगे। तब पुजारी (Priest) अपनी कार छोड़ वहां से भाग छूटा जिस पर पीड़िता के परिजनों ने उद्योगनगर थाना (Udyognagar Police Station) पुलिस सीकर को फोन कर लावारिस गाड़ी की सूचना दी जिसे पुलिस (Police) ने जब्त कर लिया। इस पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित पुलिस (Police) टीम ने मुखबिरों एवं साईबर तकनीकी का प्रयोग कर फरार अभियुक्त की तलाश के लिये रात से ही रींगस (सीकर), मनोहरपुर शाहपुरा नारायणपुर (अलवर) आदि सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी तो अभियुक्त लगातार अपनी जगह बदलता रहा जिसका पीछा करते हुए गुरुवार सुबह दस बजे मैड़ विराटनगर से आगे पहाडियों में मन्दिर में छुपे पुजारी गोपाल जांगिड़ निवासी जयचन्दपुरा (Jaichandpura) थाना चन्दवाजी (Chandwaji Police Station) जिला जयपुर को थाने लाकर अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया। पीड़िता का मेडीकल मुआयना करवाया जाकर प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *