स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी जाखोटिया हुआ सम्मान, आर एस सर द्वारा नवीन प्रतिभा सम्मान किया गया सम्मानित

लक्ष्मी जाखोटिया को आर एस सर (RS Sir) यूट्यूब चैनल एवं माई राईजिंग इण्डिया  द्वारा नवीन प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
लक्ष्मी जाखोटिया को आर एस सर (RS Sir) यूट्यूब चैनल एवं माई राईजिंग इण्डिया द्वारा नवीन प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

रेनवाल । विगत दिनों कस्बे में सामाजिक स्तर पर हुई ऑनलाइन विडियो प्रतियोगिता में लक्ष्मी जाखोटिया सुपुत्री विष्णु जाखोटिया के विडियो को सात दिन में रिकार्ड 30 हजार व्हयूज एवं 15 हजार लाईक आने पर तथा दसवी बोर्ड परीक्षा में 100 % अंक आने पर आर एस सर (RS Sir) ,यूट्यूब चैनल एवं माई राईजिंग इण्डिया (My Rising India) द्वारा नवीन प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संस्था निदेशक आर एस सर (RS Sir) ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डिंफेस एग्जाम की तैयारी करा कर क्षेत्र सहित देश-विदेश के लाखो छात्र-छात्राओ की प्रतिभाओ को आगे लाने में अपनी भूमिका निभाते हुये छोटी बच्ची की विशेष उपलब्धि पर संस्थान में आज स्वागत करते हुये सम्मानित किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस मौके पर सह-निदेशक इंजीनियर भवानीशंकर ज्यानिया जो अभी जर्मनी से अपनी लाखो रुपये की बडी नौकरी छोड़ कर अब युवाओ को सेना सेवा से जोड़ने में अपनी भूमिका निभा रहे है उन्होने भी लक्ष्मी जाखोटिया का सम्मान किया।

माई राईजिंग इण्डिया के निदेशक आर एस ज्यानिया सर (RS Sir) पिछले कई वर्षो से नेवी, एयर फोर्स एवं एनडीये के द्वारा छात्र-छात्राओ को डिंफेन्स एग्जाम की विशेष तैयारी करा रहे है। उनके कई विद्यार्थी आज अलग-अलग जगह पर देश-सेवा से जुड़े हुये है। गरीब वर्ग एवं किसान परिवार तथा ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े होने के कारण हर विद्यार्थी की पीडा एवं शिक्षा के महत्व को समझते हुये युवाओ को बराबर शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहते है। (रेनवाल से विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *