जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने लूट (Robbery) की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने क्रेन चालक के साथ मारपीट कर वाहन को मौके से लेकर फरार हो गए थे। आरोपी करीब 12 माह से फरार चल रहा था। पुलिस (Police) मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 23.11.2020 अमरपुरा थाना सामोद जिला जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी भंवर सिंह ने थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी कि हाडोता कट पर 6003 होटल के सामने अचानक एक सफेद कलर की स्कार्पियो जिसके ब्लेक सीसे थे तथा जिसके पिछे भाईजी ग्रुप लिखा हुआ था उन्होने आते ही प्रार्थी के साथ सरियो से मारपीट करते हुए प्रार्थी की क्रेन के सारे सिसे तोड दिए व मेरे दोनो पैरो पर राड से मार कर मेरे दोनों पैर तौड दिये और गाडी ले (Robbery) गए। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि इस पर थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में एक टीम गठित दी गई। टीम द्वारा घटना का खुलासा कर पूर्व मे आरोपी अनिल कुमार व बाबूलाल यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है व कल दिनांक 27.11.2021 को आरोपी रामस्वरूप उर्फ गुडू गुर्जर निवासी गुर्जरो की ढाणी उदयपुरिया पुलिस थाना सामोद जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप सामोद थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ पूर्व में करीब 1 दर्जन से अधिक लूट (Robbery) , मारपीट (Maarpeet) व डकैती (Dacoity) के प्रकरण दर्ज है। पुलिस अग्रिम जांच में जुट गई है।